scriptजिले के ट्राइबल छात्रावासों में गड़बड़ी, कलेक्टर ने बनाई जांच टीम | Patrika News
छतरपुर

जिले के ट्राइबल छात्रावासों में गड़बड़ी, कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

जिले में कमीशन के खेल से विवादों में आए आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों और आश्रमों की कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ को औचक निरीक्षण कर चेक लिस्ट के अनुसार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

छतरपुरDec 16, 2024 / 10:43 am

Dharmendra Singh

tribal office

आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय

छतरपुर. जिले में कमीशन के खेल से विवादों में आए आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों और आश्रमों की कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ को औचक निरीक्षण कर चेक लिस्ट के अनुसार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को छात्रावास का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। ऐसे में कलेक्टर के निर्देश पर आश्रम और छात्रावासों की जांच से बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाए जाने के अभी से संकेत मिलने लगे हैं।

10 पैरामीटर किए गए तय


कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की जांच 10 पैरामीटर तय किए है। उन्होंने टीम को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर छात्रावास की व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। छात्रावासों की जांच मेन्यू के आधार बच्चों को खाना, बेड, किताबें और पैरेंट रिकॉर्ड समेत संपूर्ण व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार और सीएमओ को आदेश दिए हैं। कलेक्टर निर्देश पर एसडीएम रोस्टर के आधार पर छात्रावासों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

राज्य सामाजिक न्याय सेल की जांच में मिली थी फर्जी हाजिरी, नहीं हुई कार्रवाई


जिले के लवकुशनगर, बिजावर, हरपालपुर, गौरिहार और नौगांव के छात्रावासों की भोपाल से आई राज्य सामाजिक न्याय सेल टीम की जांच में छात्रों की फर्जी उपस्थित पाई गई थी। इसके साथ ही छात्रावासें में मेन्यू को ताक में रखकर बच्चे को खाना परोसा जा रहा था। टीम की जांच में यह बात सामने आई थी कि छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो पाई। छात्रावास में छात्र भीषण गंदगी और असुविधा के बीच रहने के मजबूर हैं। जिला संयोजक प्रियंका राय पर भी लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन रिपोर्ट को दबा दिया गया है।

इनका कहना है


जिले के आदिम जाति विभाग के छात्रावासों की जांच के लिए एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ को जांच के निर्देश दिए गए है। जांच के लिए चेक लिए तय की गई है। बच्चों की उपस्थिति से लेकर हर पहलू की बारीकी से जांच कराई जाएगी। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पार्थ जैसवाल, कलेक्टर

Hindi News / Chhatarpur / जिले के ट्राइबल छात्रावासों में गड़बड़ी, कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

ट्रेंडिंग वीडियो