scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : हैकर से बचने 24 घंटे में मोबाइल पर डाउनलोड एप्लीकेशन को क्लोज ऑल जरुरी | Patrika Raksha Kavach Abhiyan news in hindi | Patrika News
जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : हैकर से बचने 24 घंटे में मोबाइल पर डाउनलोड एप्लीकेशन को क्लोज ऑल जरुरी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : कुछ मिनट के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया जाए। ऐसे में हैकर्स के लिए आप तक पहुंचना आसान नहीं होगा।

जबलपुरDec 15, 2024 / 01:46 pm

Lalit kostha

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : हैकर से बचने के लिए हमें 24 घंटे में एक बार थोड़ी देर के लिए मोबाइल पर डाउनलोड एप्लीकेशन को क्लोज ऑल जरुर करना चाहिए। एक विकल्प यह भी है कि कुछ मिनट के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया जाए। ऐसे में हैकर्स के लिए आप तक पहुंचना आसान नहीं होगा। इस प्रकार के उपायों से साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया

पत्रिका रक्षा कवच अभियान के अंतर्गत शनिवार को पत्रिका कार्यालय में हुई परिचर्चा में चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष चावला ने महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आयकर और जीएसटी की रिटर्न भरते समय भी काफी सावधानी बरतने की जरुरत है। वैसे सरकार के पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसलिए इन माध्यम से किसी प्रकार की ठगी होना संभव नहीं होता है। फिर भी वेबसाइट में क्लिक करते समय सावधानी बरते। यह सुनिश्चित कर लें कि वह सही हो।
patrika raksha kavach abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : रिफंड के नाम पर ठगी करने की कोशिश

उनका कहना है कि साइबर ठग कई बार रिफंड के नाम पर ठगी करने की कोशिश करते हैं। वे करदाताओं को लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। पता चला कि रिफंड तो मिला नहीं ऊपर से खातों से राशि उड़ गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल और लैपटॉप को लगातार इस्तेमाल करने के बीच में एक बार बंद जरुर करें। इससे यदि साइबर ठगी करने वाला एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा तक पहुंचने का प्रयास कर रहा होगा तो उसका क्रम टूट जाएगा। वहीं कोई व्यक्ति इनके चंगुल में फंस गया तो उसे तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : यह सावधानी बरतें

●एटीएम कार्ड का पिन की गोपनीयता रखें।
●हैकर की बातों मे नहीं फंसे। सतर्कता बरतें।
●मोबाइल पर बिना काम के एप नहीं रखें।
●भावनाओं में बहने से पहले सच को जान लें।
●हेल्पलाइन नंबर 130 में कॉल करें।
●निकटतम थाने में जाकर सूचित करें।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : यह रहे बैठक में
भरत मंगलानी, गोपाल हूंका, कपिल दुबे, संध्या कनोजिया, राधेश्याम अग्रवाल, रेशू दुबे और दीपमाला बामनेले मौजूद रहीं।

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : हैकर से बचने 24 घंटे में मोबाइल पर डाउनलोड एप्लीकेशन को क्लोज ऑल जरुरी

ट्रेंडिंग वीडियो