scriptठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार | Thugs have many ways do fraud if you dont know also be victim | Patrika News
छतरपुर

ठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार

वारदात होने पर पुलिस और बैंक को जानकारी में देरी पड़ रही भारी। ठगी के कई तरीके इस्तेमाल कर रहे गिरोह, जागरुकता नहीं होने से फंस रहे लोग।

छतरपुरDec 04, 2022 / 01:55 pm

Faiz

News

ठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार

छतरपुर. जागरुकता और सावधानी में कमी के कारण लोग ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। ठगी के लिए गिरोह नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। जिससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। ऑनलाइन ठगी के मामले सबसे ज्यादा आते हैं। ऑनलाइन के मामलों में रुपयों की वापसी की गुंजाइश भी कम होती है। ऐसे में सावधानी ही एक मात्र विकल्प है,वरना ज्यादातर केस में पुलिस और बैंक भी रुपया वापस नहीं करा पाएंगे।

एटीएम इस्तेमाल करते समय मदद के बहाने ठग एटीएम कार्ड बदल लेते हैं, पिन कोड या कार्ड वेरीफिकेशन कोड (सीवीसी) नबंर मदद करने के दौरान देख लेते हैं। बस यही मदद लेना भारी पड़ रही है। एटीएम का इस्तेमाल करते सावधानी बेहद जरूरी है। कार्ड बदलकर ठगी करने के अलावा बैंक खाताधारकों को ठगने के लिए गिरोह कई तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- प्राइमरी और मिडिल स्कूल के स्टुडेंट्स के लिए अच्छी खबर : अब डिजीटल होगी पढ़ाई


इन तरीकों से दे रहे झांसा

ठगी करने वाले गिरोह तरह – तरह के प्रलोभन देते हैं, ताकि लोग लालच में आकर उन्हें गोपनीय जानकारियां, कोड, एटीएम नंबर दे देते हैं। ज्यादातर मामलों में गिरोह द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कर ली जाती है, जिससे ठगी के रुपए वापस नहीं आ पाते हैं। ठग गिरोह एटीएम बदलकर, बैंक अधिकारी बनकर गोपनीय जानकारी लेकर, एलआइसी या बीमा कंपनी का अधिकारी बनकर प्रक्रिया शुल्क के नाम पर, सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनकर गिफ्ट भेजने के नाम पर, ऑनलाइन शॉपिंग में भारी डिस्कांउट के नाम पर, डेविट-क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज पर रेवॉर्ड प्वॉइंट का झांसा देकर, फर्जी आयकर अधिकारी बनकर, मेट्रोमोनियल साइट्स पर शादी करवाने के नाम पर, विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर, मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी करते हैं। इसके अलावा नोटों का बंडल गिराकर ध्यान भटकाकर, जेवर चमकाने के बहाने और बीमारियों और परेशानियों का समाधान करने के नाम पर झांसा देते हैं।


अगर फ्रॉॅड हो जाए, तो ये करें

कार्ड या उसकी जानकारी चोरी होने, ऑफलाइन या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने पर कार्ड देने वाले बैंक से तुरंत संपर्क करें। बैंक के कस्टमर केयर नबंर पर कॉल करके कार्ड को ब्लॉक कराएं। इसके बाद बैंक को मेल या पत्र लिखकर पूरी जानकारी दें, उसकी कॉपी अपने पास रख लें। जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस स्टेशन में अवैध ट्रांजेक्शन की एफआइआर दर्ज कराना चाहिए। ठगी की राशि अगर वॉयलेट पर है तो वापसी की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन इसके लिए तत्काल पुलिस और बैंक से संपर्क करना चाहिए। अगर आपका बैंक इस बारे में एक हफ्ते में जवाब नहीं देता तो आप नोडल अधिकारी से संपर्क करें। बैंक से 30 दिनों में कोई जवाब नहीं मिलता तो रिजर्व बैंक से संपर्क करना चाहिए। अगर आरबीआइ से भी समस्या का समाधान नहीं निकलता तो कोर्ट की मदद ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- नशे में धुत कार चालक पुलिसकर्मी ने रांगसाइड घुसकर राहगीरों को मारी टक्कर, कई घायल, VIDEO


एटीएम बदलने के लिए बुर्जुग पहला टारगेट

एटीएम बदलकर ठगी करने वालों के लिए बुजुर्ग पहला टारगेट होते हैं। बुर्जुग की मदद के बहाने एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं। इसके साथ बाद एटीएम बदल लेते हैं। इसके अलावा ठग गिरोह महिलाओ और किशोरों को भी एटीएम उपयोग करने का तरीका बताने के बहाने झांसे में लेते हैं। एटीएम कक्ष में कार्ड का उपयोग करते समय ठग शिकार की नजर बचाकर एटीएम की फोटो मोबाइल के जरिए खींच लेते हैं। ताकि एटीएम का 12 अंको का नंबर और सीवीसी नबंर मिल सके। ये दोनों नंबर मिलने के बाद विदेशी साइटों से ऑनलाइन शॉपिंग कर बैंक खाते से रकम निकाल ली जाती है। ठग गिरोह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए विदेशी साइटों का इस्तेमाल इसलिए करते हैं,क्योकि उनमें पासवर्ड या ओटीपी के बजाए सीवीसी नंबर से खरीदी हो जाती है।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Chhatarpur / ठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो