ये कह रहे किसान
जिला मुख्यालय के खाद वितरण केन्द्र पर ग्राम राईपुरा से आए किसान उमेश यादव ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उमेश ने बताया कि उसे 10 बोरी यूरिया की आवश्यकता है लेकिन दिन भर लाइन में लगने के बाद उसे 2 बोरी यूरिया मिलेगा और शेष यूरिया के लिए उसे दोबारा केन्द्र पर आना होगा। इसी तरह सड़ेरी के महेन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्हें 15 बोरी यूरिया की आवश्यकता है लेकिन केन्द्र पर एक दिन में किसान को 2 बोरी यूरिया ही दिया जा रहा है। गुरईया के वृद्ध किसान मिहींलाल और बक्सीपुरवा के नंदी कुशवाहा ने बताया कि चूंकि देरी से आने पर टोकन नहीं मिलता इसलिए वे सुबह 3 बजे ही केन्द्र पर आ गए थे। कर्री के किसान जगदीश पटेल और हर्रई के हरिचंद आदि ने यूरिया वितरण प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उक्त किसानों ने केन्द्र पर पानी और बैठने की व्यवस्था न होने की बात भी कही।
एक बार में मिले जरूरत के अनुसार खाद
खाद वितरण केन्द्र पर टोकन लेकर घंटों तक लाइन में लगने के बाद किसानों को मात्र 2 बोरी यूरिया मिल रहा है, जिससे किसान नाराज हैं। किसानों का कहना है कि यूरिया वितरण प्रणाली में सुधार होना चाहिए और किसान को एक बार में ही उसकी जरूरत के अनुसार खाद दिया जाना चाहिए। ऐसा करने से किसानों के समय की बचत होगी और उन्हें बार-बार वितरण केन्द्र पर आकर लाइन में नहीं लगना होगा।
खाद न मिलने से किसानों ने हाइवे 39 पर लगाया जाम
सुबह 9 बजे किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर हाइवे 39 पर बमीठा में चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे से खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों को जब समय पर खाद नहीं मिला, तो उन्होंने अपना विरोध जताते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।