scriptजिला अस्पताल में नहीं रुक रही बाइकों की चोरी, दो माह में कर्मचारियों की तीन बाइकें गायब | Patrika News
छतरपुर

जिला अस्पताल में नहीं रुक रही बाइकों की चोरी, दो माह में कर्मचारियों की तीन बाइकें गायब

दो माह में तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों की बाइक चोरी हो चुकी है और अब तक चोरों को पकडऩे में पुलिस भी नाकाम रही है। यह सिलसिला वर्षो से जारी है और हर महीने दो से तीन बाइक चोरी हो रही हैं।

छतरपुरDec 19, 2024 / 11:12 am

Dharmendra Singh

parking

जिला अस्पताल की पार्किंग

छतरपुर. जिला अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर इतने बैखोफ हो गए हैं कि अस्पताल परिसर में खड़ी बाइकों को खुलेआम चुरा रहे हैं। पिछले दो माह में तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों की बाइक चोरी हो चुकी है और अब तक चोरों को पकडऩे में पुलिस भी नाकाम रही है। यह सिलसिला वर्षो से जारी है और हर महीने दो से तीन बाइक चोरी हो रही हैं।

पहले रैकी करते फिर चोरी


हाल ही में एक स्वास्थ्य कर्मचारी की बाइक चोरी होने के बाद, जब उन्होंने अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। फुटेज में देखा गया कि चोर पहले मेन गेट के पास पार्किंग में रैकी करते हैं, फिर मास्टर चॉबी से बाइक स्टार्ट कर भाग जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में यह वारदातें बढ़ी हैं, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

कर्मचारियों के वाहन भी सुरक्षित नहीं


स्वास्थ्य कर्मचारी इस बात से परेशान हैं कि जब उनके ही वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों के वाहन कैसे सुरक्षित रह सकते हैं? एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने बताया, हम लोग अस्पताल में ड्यूटी करते हैं, लेकिन हमारी बाइकें चोरी हो जाती हैं। हम अपनी बाइक की रखवाली करें या ड्यूटी करें, यह बड़ा सवाल है।

सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी


अस्पताल परिसर में करीब 42 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें मेन गेट और सेकंड गेट के आसपास 8 कैमरे हैं। इसके अलावा 24 घंटे सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की हालत पर सवाल उठ रहे हैं।

इन चोरियों का नहीं लगा अब तक सुराग


पीडि़त ने बताया कि पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करने पर उन्हें यही कहा जाता है कि “कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। 10 सितंबर 2023 को ब्लड बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी विवेक नायक ने अस्पताल परिसर में अपनी बाइक पार्क की थी, लेकिन जब वह ड्यूटी से वापस आए तो बाइक गायब थी। इसी तरह, सटई निवासी फूलसिंह की बाइक भी चोरी हो गई, जब वह अपनी पत्नी को दिखाने अस्पताल आए थे। इन घटनाओं के बावजूद, पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। अस्पताल में बनी पुलिस चौकी भी चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।

सिक्योरिटी कंपनी भी नहीं रोक पा रही


अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए इंदौर की एक कंपनी को सुरक्षा का ठेका दिया है। इस पर हर माह लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। कई बार गार्डों को बाइक चोरी की घटनाओं के बारे में बताया गया, लेकिन वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

टीआई दे रहे आश्वासन


कोतवाली के टीआई, अरविंद कुजूर ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अस्पताल में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है। हम इस मामले में जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।” हालांकि, अब तक इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे अस्पताल के कर्मचारी और मरीजों के परिजन असंतुष्ट हैं।

Hindi News / Chhatarpur / जिला अस्पताल में नहीं रुक रही बाइकों की चोरी, दो माह में कर्मचारियों की तीन बाइकें गायब

ट्रेंडिंग वीडियो