कॉलेज प्रबंधन ने अचानक बढ़ा दी फीस
छतरपुर. शहर के सागर रोड पर स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में अध्ययनरत एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अचानक उनकी फीस बढ़ा दी गई है, जिससे वे परेशान हैं।
प्रदर्शन करते कॉलेज के छात्र
नाराज छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन छतरपुर. शहर के सागर रोड पर स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में अध्ययनरत एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अचानक उनकी फीस बढ़ा दी गई है, जिससे वे परेशान हैं। ज्ञापन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने फीस यथावत रखने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के कुछ अन्य छात्रों ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति को ज्ञापन दिया, जिसमें महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम की जांच कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्रों का कहना था कि पंडित मोतीलाल नेहरू लॉ कालेज में पढ रहे बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स के इंग्लिश विषय में ज्यादातर बच्चों को फेल किया जा रहा है। जब कभी कोई छात्र आरटीआई के द्वारा अपनी परीक्षा कॉपी निकलवा कर पुन: कॉलेज के इंग्लिश टीचर से जांच कराते हैं जब उसे पास कर दिया जाता है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार भी लगभग 70 फीसदी बच्चों की एटीकेटी आई है, जिसकी जांच कराने की मांग छात्रों द्वारा की गई है।
Hindi News / Chhatarpur / कॉलेज प्रबंधन ने अचानक बढ़ा दी फीस