scriptन्यू ईयर 2025 के सेलिब्रेशन को तैयार शिल्पलोक खजुराहो, पर्यटकों के लिए किए जाएंगे आयोजन | Patrika News
छतरपुर

न्यू ईयर 2025 के सेलिब्रेशन को तैयार शिल्पलोक खजुराहो, पर्यटकों के लिए किए जाएंगे आयोजन

हर साल की तरह इस बार भी खजुराहो में नए वर्ष का स्वागत करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा होगा। पर्यटन व्यवसायियों द्वारा इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, जिनमें स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट क्लास होटलों और रेस्तरां में खास आयोजन होंगे।

छतरपुरDec 28, 2024 / 10:36 am

Dharmendra Singh

khajuraho temple

खजुराहो

छतरपुर. अपनी ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध खजुराहो न्यू ईयर 2025 के जश्न के लिए भी तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी खजुराहो में नए वर्ष का स्वागत करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा होगा। पर्यटन व्यवसायियों द्वारा इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, जिनमें स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट क्लास होटलों और रेस्तरां में खास आयोजन होंगे।

लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्विड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन

खजुराहो के प्रमुख होटलों जैसे रेडिशन, रामाडा, क्लार्क, चंदेला आदि में लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्विड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन और गिफ्ट प्राइज के साथ विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यटकों के लिए खास पैकेज भी ऑफर किए गए हैं, जिसमें शानदार आतिशबाजी और देर रात तक मस्ती भरे कार्यक्रम शामिल होंगे। इस साल कुटने आइलैंड की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है, जबकि पन्ना टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों से भरा हुआ है। इस के साथ ही, स्थानीय गेस्ट हाउस और होम स्टे में भी पर्यटक ठहरने के लिए पहुंच रहे हैं।

पर्यटकों की भीड़ उमडऩे की संभावना

खजुराहो में नए साल के मौके पर पर्यटकों की भीड़ उमडऩे की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस विभाग ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है, और नगरीय प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर लाऊडस्पीकर और मोबाइल वैन के जरिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है। नए साल के अवसर पर खजुराहो के आस-पास के पर्यटन स्थल जैसे कुटने डेम, पांडव फॉल, रनेह फॉल, केन घडयि़ाल और बेनीगंज बांध में भी भारी भीड़ की संभावना है। इन स्थानों पर भी पर्यटक पिकनिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंच सकते हैं।

ट्रैफिक नियंत्रण की तैयारी

इस बीच मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण की तैयारी भी पूरी कर ली है। नए वर्ष के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, और खजुराहो में इस बार भी पर्यटकों का शानदार स्वागत किया जाएगा।

Hindi News / Chhatarpur / न्यू ईयर 2025 के सेलिब्रेशन को तैयार शिल्पलोक खजुराहो, पर्यटकों के लिए किए जाएंगे आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो