छतरपुर. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, विक्रय और परिवहन के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्र में सघन निगरानी भी रख रही है।
विगत दिन थाना सिविल लाइन पुलिस को अवैध शराब तस्करी से संबंधित सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने फोरलेन हाइवे स्थित गठेवरा प्रतीक्षालय के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। युवक के पास एक बोरी रखी हुई थी, जिस पर पुलिस ने संदेह जताया और बोरी की जांच की। जांच में बोरी के अंदर 350 क्वार्टर अवैध शराब पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 63 लीटर थी। शराब की कीमत लगभग 25000 है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 50000 के आसपास बताई जा रही है। आरोपी अरबाज मंसूरी पिता युसूफ मंसूरी निवासी संकट मोचन पहाड़ी छतरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस अवैध शराब तस्करी में सरफराज खान उर्फ भूरा लहसुन का हाथ है, जो पलोठा रोड छतरपुर का निवासी है।फरार आरोपी सरफराज खान उर्फ भूरा लहसुन के खिलाफ पहले से 14 अपराध दर्ज हैं और अब इस मामले में भी उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक ओशो गुप्ता, प्रधान आरक्षक नेपाल सिंह, काजी और आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी की भूमिका रही।