scriptनामी बिजनेसमेन के 17 साल के बेटे की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत | Student of Maharishi Vidya Mandir Chhatarpur Sarthak Tikariya died | Patrika News
छतरपुर

नामी बिजनेसमेन के 17 साल के बेटे की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत

10 वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, छतरपुर में दर्दनाक हादसा, छात्र के नेत्र दान किए

छतरपुरJul 11, 2023 / 01:41 pm

deepak deewan

sarthak.png

10 वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

छतरपुर. एमपी के छतरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 17 साल के स्टूडेंट की स्कूल में मौत हो गई। प्रेयर के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे मौत हो गई। 10 वीं के छात्र की स्कूल में हुई इस दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। हालांकि ऐसे कठिन समय में भी परिजनों ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसके नेत्र दान कर दिए हैं।
17 साल के छात्र सार्थक टिकरिया की हार्ट अटैक से मौत हुई। वह महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। उसको स्कूल में अचानक अटैक आ गया। वह प्रार्थना के दौरान गिर गया और बेहोश हो गया। स्कूल के टीचर्स ने मौके की नजाकत को देखते हुए उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानि सीपीआर भी दिया लेकिन उसे होश नहीं आया। सार्थक को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह 6 बजे ही उठ गया था। समय पर स्कूल भी चला गया। करीब 7.30 बजे प्रार्थना के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत सीपीआर दी और घरवालों को भी सूचना दे दी। सार्थक के पिता आलोक टिकरिया शहर के नामी बिजनेसमैन हैं। तीन भाई बहनों में सार्थक सबसे छोटा था।
जिला अस्पताल के डॉ.अरविंद सिंह ने बताया कि सार्थक को कार्डियक अरेस्ट आया था। परिवार ने सार्थक के नेत्र दान कर दिए हैं। उसका अंतिम संस्कार सिंघाड़ी मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

https://youtu.be/xoDeJ6JUn6A

Hindi News / Chhatarpur / नामी बिजनेसमेन के 17 साल के बेटे की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो