scriptलड्डू गोपाल मंदिर की वर्षगांठ पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन | Patrika News
छतरपुर

लड्डू गोपाल मंदिर की वर्षगांठ पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

छतरपुर. वर्ष 2024 के जनवरी माह में अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और उसी शुभ मुहूर्त में छतरपुर के लड्डू गोपाल मंदिर में अष्टधातु से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल प्रतिमा की भी प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। प्रतिमा स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ गत शनिवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ था।

छतरपुरJan 06, 2025 / 10:47 pm

Suryakant Pauranik

लड्डू गोपाल मंदिर

लड्डू गोपाल मंदिर

धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

छतरपुर. वर्ष 2024 के जनवरी माह में अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और उसी शुभ मुहूर्त में छतरपुर के लड्डू गोपाल मंदिर में अष्टधातु से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल प्रतिमा की भी प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। प्रतिमा स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ गत शनिवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ था।
श्रीराम सेवा समिति के संयोजक तथा लड्डू गोपाल मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि श्रीधामवृन्दावन के भगवताचार्य पं. ओमप्रकाश शास्त्री ने सोमवार को ध्रुव चरित्र, विदुर चरित्र, जड़भरत चरित्र, सती चरित्र और कपिल चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवताचार्य प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। जिसके मुख्य यजमान अजय लाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरिता हैं। आज 7 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 8 जनवरी को गोवर्धन पूजा, 9 जनवरी को श्रीकृष्ण रूकमणि विवाह महोत्सव, 10 जनवरी को सुदामा चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 11 जनवरी को पूर्णाहुति हवन के साथ ही विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने शहरवासियों से धार्मिक आयोजन में शामिल होने तथा व्यवस्थाओं में सहयोग कर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।

Hindi News / Chhatarpur / लड्डू गोपाल मंदिर की वर्षगांठ पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो