छतरपुर

झांसी से हरपालपुर होते हुए मानिकपुर रेलवे ट्रेक के डबल लाइन करने के काम में आई तेजी

कुलपहाड़ से महोबा और बरुआसागर से मऊरानीपुर के बीच हो रहा जमीन समतलीकरणरेलवे ट्रेक के दोहरीकरण का काम मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य

छतरपुरJul 13, 2021 / 05:47 pm

Dharmendra Singh

दोहरीकरण का काम मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य


छतरपुर। कोरोना संक्रमण थमते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रेक पर डबल लाइन का काम फिर से शुरु हो गया है। वर्ष 2023 तक डबल लाइन का काम पूरा करने के टारगेट के तहत कुलपहाड़ से महोबा और बरुआसागर से मऊरानीपुर के बीच जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है। इन दोनों खंडों के बीच सबसे पहले 94 किमी में पटरी डालने का काम किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद सभी डिजाइन स्वीकृति के लिए मुख्यालय प्रयागराज भेज दी गई हैं।
पिछले दिनों उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने खजुराहो से महोबा और महोबा से झांसी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके संरक्षा संबंधित पहलुओं को परखते हुए खजुराहो-महोबा व महोबा-झांसी के मध्य रेलवे लाइन के डबल ट्रेक के निर्माण कार्य में तेी लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अभी झांसी-मानिकपुर सिंगल ट्रैक पर प्रमुख रूप से यूपी संपर्क क्रांति, खजुराहो- कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर, झांसी-बांदा पैसेंजर, झांसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनें दौड़ती हैं।
डबल लाइन से बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
झांसी- मानिकपुर रेलवे ट्रेक पर डबल लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों की गति और नई ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाई जा सकेगी। सिंगल रूट होने के कारण अभी जगह- जगह गाडिय़ों को रोका जाता है। डबल लाइन होने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में भी दिक्कत नहीं होगी। जानकारी के अनुसार झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रेक पर बरूआसागर, निवाड़ी, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, कुलपहाड, महोबा, कर्वी, बांदा और मानिकपुर रेलवे स्टेशन पड़ते हैं। अभी यहां सिंगल ट्रेक है, जिस पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और डबल ट्रेक का काम तेजी से किया जा रहा है।
दोबारा काम में आई तेजी
कोरोना संक्रमण के चलते यह झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रेक पर काम धीमा पड़ गया था, लेकिन अब इस काम ने दोबारा तेजी पकड़ ली है। झांसी- मानिकपुर के बीच दोहरी लाइन बनने के बाद ट्रेनें स्पीड के साथ दौडऩे लगेंगी।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

Hindi News / Chhatarpur / झांसी से हरपालपुर होते हुए मानिकपुर रेलवे ट्रेक के डबल लाइन करने के काम में आई तेजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.