scriptअब तक पिछले साल से 3 इंच ज्यादा बारिश, लेकिन जिले के बांधों के नहीं सुधर रहे हालात | Patrika News
छतरपुर

अब तक पिछले साल से 3 इंच ज्यादा बारिश, लेकिन जिले के बांधों के नहीं सुधर रहे हालात

जिले में इस साल पिछले साल की तुलना में 20 दिन की देरी से मानसून की बारिश शुरु हुई और बारिश का आंकड़ा भी औसत से 12 इंच कम है। मानसून की खंड वर्षा से जिले के सूख चुके बांधों के हालात सुधर नहीं रहे हैं। जिले के बड़े बांध 20 फीसदी भी नहीं भर पाए हैं।

छतरपुरSep 11, 2024 / 10:30 am

Dharmendra Singh

kutni dam

कुटनी डेम

छतरपुर. जिले में इस साल पिछले साल की तुलना में 20 दिन की देरी से मानसून की बारिश शुरु हुई और बारिश का आंकड़ा भी औसत से 12 इंच कम है। मानसून की खंड वर्षा से जिले के सूख चुके बांधों के हालात सुधर नहीं रहे हैं। जिले के बड़े बांध 20 फीसदी भी नहीं भर पाए हैं। बड़े बांधों में जलभराव अब भी 3 सें 18 फीसदी तक ही हुआ है। छोटे में 30 फीसदी से कम जलभराव हो पाया है। जिले के हालात संभाग में मौजूद जल संसाधन विभाग के 44 बांधों में सबसे खराब है। सागर, टीकमगढ़, दमोह की तुलना में छतरपुर में कम बारिश के कारण बांध अभी भी भर नहीं पाए हैं।

ये है छतरपुर जिले के बांधो में जलभराव की स्थिति


जिले के प्रमुख बांधों में जुलाई महीने की शुरुआत में तलहटी नजर आने लगी थी। अगस्त में भी बांधों में जलभराव कम हो पाया है। बेनीगंज बांध में केवल 26 फीसदी पानी ही भर पाया है। गोरा बांध में तीन फीसदी, कुटनी डेम में 18 फीसदी, रनगुंवा बांध में 15 प्रतिशत, सिंहपुर बांध में 18, तारपेड़ में 45 और उर्मिल में 7 प्रतिशत जल भराव ही अब तक हुआ है।

संभाग के अन्य जिलों में ये हालात


संभाग में जल संसाधन विभाग के 44 बांध है। सागर के बीला टैंक में 66 प्रतिशत, चुरारी टैंक में 100 फीसदी, हिलगांव 100 प्रतिशत, चांदिया बांध 99, मानसुरवारी 100, समानापुर 100, टिकारी बांध 71 और तीन सिमरपानी बांध 100 फीसदी भर गया है। दमोह जिले में भजिया टैंक 100 प्रतिशत, पंचमनगर प्रोजेक्ट 48 प्रतिशत, सजली प्रोजेक्ट 44, सतधारू 84, सीतानगर 31 और तेजगढ़ में 100 फीसदी जलभराव हुआ है। इसी तरह टीकमगढ़ जिले के धरमसागर 14 प्रतिशत, नदनबाड़ा 100 फीसदी, राजेन्द्र सागर 39 प्रतिशत जलभराव हुआ है।

अब तक बकस्वाहा में सबसे ज्यादा बारिश


जिले के आठ वर्षा मापी केन्द्रों के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक सबसे ज्यादा 43.4 इंच बारिश बकस्वाहा में दर्ज की गई है। वहीं गौरिहार, लवकुशनगर में सबसे कम बारिश हुई है। अबतक बड़ामलहरा में 37.6 इंच, छतरपुर में 25 इंच बारिश दर्ज हुई है। जबकि नौगांव में 26.4, राजनगर में 36.8, लवकुशनगर में 22.2, बिजावर में 32 इंच और गौरिहार में 19.7 औसत बारिश दर्ज हुई है। जिले में अब तक 30.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि जिले की बारिश का औसत आंकड़ा 42.3 इंच है। हालांकि पिछले से बारिश के सीजन में कुल 33.4 इंच बारिश हुई थी। जबकि पिछले साल 1 जून से 10 सितंबर तक 27.3 इंच बारिश दर्ज की गई।

फैक्ट फाइल


छतरपुर जिले में बारिश
बारिश अबतक – 30.4 इंच
पिछले साल अब तक बारिश – 27.3 इंच
सबसे ज्यादा बारिश- बकस्वाहा
सबसे कम बारिश- गौरिहार

फैक्ट फाइल


संभाग के बांधों में जलभराव
दस फीसदी से कम जलभराव- 03
10 से 25 फीसदी जलभराव- 05
25 से 50 फीसदी जलभराव- 06
50 से 75 फीसदी जलभराव- 04
75 से 90 फीसदी जलभराव- 02
90 फीसदी से ज्यादा जलभराव-24
कुल बांध -44

Hindi News/ Chhatarpur / अब तक पिछले साल से 3 इंच ज्यादा बारिश, लेकिन जिले के बांधों के नहीं सुधर रहे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो