scriptवंदेभारत में आसानी से मिल रही सीट, एक दिन पहले रिजर्वेशन करने पर भी हो रही सीट कन्फर्म | Patrika News
छतरपुर

वंदेभारत में आसानी से मिल रही सीट, एक दिन पहले रिजर्वेशन करने पर भी हो रही सीट कन्फर्म

एक तरफ एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में एक सीट के भी लाले पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर प्रीमियम ट्रेनों की हालत यह है कि उनमें एक दिन पहले यदि 50 लोग भी एक साथ टिकट कराते हैं तो उन्हेंं आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी।

छतरपुरSep 16, 2024 / 10:52 am

Dharmendra Singh

vande bharat express

खजुराहो नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस छतरपुर के पास से गुजरती हुई

छतरपुर. एक तरफ एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में एक सीट के भी लाले पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर प्रीमियम ट्रेनों की हालत यह है कि उनमें एक दिन पहले यदि 50 लोग भी एक साथ टिकट कराते हैं तो उन्हेंं आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने खजुराहो-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का संचालन किया है। इस ट्रेन में खजुराहो से लेकर झांसी तक सैकड़ों सीटें खाली चल रही हैं।

कहीं भीड़ तो कहीं खाली


इन दिनों रेलवे ने दर्जनों की संख्या में दिल्ली जाने वालीं ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। ऐसे में जो सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, उनमें सीटों को लेकर मारामारी चल रही है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 24 घंटे पहले भी टिकट बुक कराने पर आसानी से टिकट उपलब्ध है। इसका सबसे बड़ी कारण इन ट्रेनों में लगने वाला किराया है। वहीं, दूसरी ओर खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसमें खजुराहो से लेकर झांसी तक सीटें खाली हैं।

15 सितंबर को प्रीमियम ट्रेनों की ये रही स्थिति


वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार में खजुराहो से झांसी तक 255 सीट खाली थी। वहीं, एग्जिक्यूटिव क्लास में 22 सीट खाली रह गई। वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार में झांसी से खजुराहो तक 190 सीट खाली हैं। वहीं, एग्जिक्यूटिव क्लास में 19 सीट खाली हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार में हजरत निजामुद्दीन से झांसी तक 331 सीट खाली हैं। मुंबई राजधानी के थर्ड एसी में हजरत निजामुद्दीन से झांसी तक 35 सीट खाली हैं। सिकंदराबाद राजधानी के थर्ड एसी में हजरत निजामुद्दीन से झांसी तक 130 सीट खाली हैं। शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में नई दिल्ली से झांसी तक 42 सीट खाली हैं।

इनका कहना है


प्रीमियम ट्रेनों में अधिकांश यात्री कुछ घंटे पहले ही टिकट बुक करते हैं, इसी कारण उनमें सीटों की उपलब्धता दिखाई पड़ती हैं।
मनोज कुमार सिंह, मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी

Hindi News / Chhatarpur / वंदेभारत में आसानी से मिल रही सीट, एक दिन पहले रिजर्वेशन करने पर भी हो रही सीट कन्फर्म

ट्रेंडिंग वीडियो