scriptफर्जी फिंगर लगाकर राशन में हेराफेरी पर समिति प्रबंधक व सेल्समेन पर कार्रवाई का प्रस्ताव | Patrika News
छतरपुर

फर्जी फिंगर लगाकर राशन में हेराफेरी पर समिति प्रबंधक व सेल्समेन पर कार्रवाई का प्रस्ताव

जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामपुर ढिला की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन और समिति प्रबंधक द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी से की गई थी, जिस पर उनके द्वारा मामले की जांच कराई गई और आरोप सही पाए जाने पर सेल्समैन और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

छतरपुरSep 14, 2024 / 10:42 am

Dharmendra Singh

pds shop

बंद राशन दुकान रामपुर ढिलापुर

छतरपुर. जिले में ऐसी 28 श्रेणियां हैं जिन्हें राशन दिया जाता है। हाल ही में 2 और श्रेणियों को इस राशन पात्रता सूची में जोड़ा गया है जिसके बाद संपूर्ण जिले के 2 लाख 15 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गत माह इन परिवारों में से लगभग 93 फीसदी परिवारों को राशन दिया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल पर मौजूद है। जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे ने बताया कि हमारे जिले में ऐसे भी कई हितग्राही हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूरी करते हैं, उन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्रदान किया जाता है। जो हितग्राही अंत्योदय की श्रेणी में आते हैं और उनके पास पीला राशन कार्ड है उन्हें राशन के साथ शक्कर भी प्रदान की जाती है। जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक जिले की किसी भी राशन दुकान पर अंत्योदय के 20-25 से ज्यादा हितग्राही नहीं है।

इधर जांच सही पाए जाने पर कार्रवाई का प्रस्ताव


जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामपुर ढिला की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन और समिति प्रबंधक द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी से की गई थी, जिस पर उनके द्वारा मामले की जांच कराई गई और आरोप सही पाए जाने पर सेल्समैन और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

फजी फिंगर लगवाकर राशन हड़पने का मामला


जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे ने बताया कि रामपुर ढिला में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन सतेन्द्र सोनकिया और समिति प्रबंधक सुरेश कुमार पटैरिया पर ग्रामीणों द्वारा अनियमितता किए जाने के आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि समिति कार्यालय में ज्यादातर ताला डला रहता है। सेल्समैन सतेन्द्र सोनकिया द्वारा ग्रामीणों के घर जाकर फर्जी तरीके से फिंगर लगाकर राशन हड़प कर लिया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें निर्धारित मापदंडों के अनुसार राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण दल्लू ने आरोप लगाया था कि उसके पास अति गरीबी रेखा का राशन कार्ड होने के बावजूद शक्कर नहीं दी जाती। वहीं राजेन्द्र यादव का आरोप था कि महीने में एक दिन ही दुकान खुलती है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने की जांच


ग्रामीणों की शिकायत की जांच कोठारे ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा से कराई, जिसमें ग्रामीणों के सभी आरोप सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेल्समैन सतेन्द्र सोनकिया और समिति प्रबंधक सुरेश कुमार पटैरिया के विरूद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने अनियमितताओं का प्रकरण बनाकर अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर को प्रेषित किया है। उक्त दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Chhatarpur / फर्जी फिंगर लगाकर राशन में हेराफेरी पर समिति प्रबंधक व सेल्समेन पर कार्रवाई का प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो