अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर राहुल तेवतिया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने से पहले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपनी पत्नी रिद्धी और बेटे अंबर सहित बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैं पहली बार बागेश्वर धाम आया हूं। इससे पहले मैंने बागेश्वर बाबा को सिर्फ मोबाइल टीवी में वीडियो के जरिए ही दर्शन किए हैं।
मन के प्रश्न हुए दूर
राहुल तेवतिया ने बताया कि हमने परिवार के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। हमने सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव। यहां पर देश-विदेश से लाखों भक्त आते हैं। आगे उन्होंने बताया कि हमारे मन में जो प्रश्न थे। वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहले से जानते थे। उन्होंने समस्याओं का समाधान किया। फरवरी में होने वाले 251 कन्या विवाह का निमंत्रण भी दिया है।