तालाब अतिक्रमण के विरोध में धरने पर बैठे
छतरपुर.गौरिहार बड़ा तालाब के रकवे में भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को बस स्टैंड पर धरना दिया। सरपंच भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से शुरू हुए धरना में सडक़ को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई।
प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
प्रशासन व पुलिस की समझाइश के बाद माने छतरपुर.गौरिहार बड़ा तालाब के रकवे में भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को बस स्टैंड पर धरना दिया। सरपंच भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से शुरू हुए धरना में सडक़ को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के शासकीय रकवा पर मकान बनाए जा रहे हैं, जिससे तालाब की समृद्धि और आमजन का निरस्तार प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने 10 दिसंबर को तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर यह धरना आयोजित किया गया। धरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और तहसीलदार आकाश नीरज, टीआई उदयवीर सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बारीकी से समझाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अतिक्रमण जल्द नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Chhatarpur / तालाब अतिक्रमण के विरोध में धरने पर बैठे