जुआरियों को एक कार की रोशनी में ताश खेलते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को जुए के फड़ और जुआरियों से 16000 रुपए नगद, एक अल्टो कार, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ताश की गड्डी सहित लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में सुरेंद्र कुशवाहा (बिजावर), शिवम रैकवार (बिजावर), अशोक जैन (मढियादौ, जिला दमोह), सखेंद्र राय (बिजावर), पंकज साहू (बिजावर), सद्दाम राइन (छतरपुर) और दीपक तिवारी (ग्राम नरवा, थाना शाहगढ़, जिला सागर) को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई। इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी बिजावर, शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।