Sex Racket: मध्यप्रदेश के छतरपुर में रविवार की शाम पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा मारते हुए आधा दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मौके से अवैध शराब भी मिली है। ये सेक्स रैकेट रहवासी इलाके में एक कॉलोनी के अंदर मकान में संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मकान मालिक संतोषी तिवारी को भी गिरफ्तार किया है।
छतरपुर में रविवार की शाम को महिला थाना और कोतवाली थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सैक्स रैकेट पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि थाना क्षेत्र की विश्वनाथ कॉलोनी में सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री और पुलिस बल के साथ संबंधित स्थान पर दबिश दी गई। जहां से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है।
पुलिस ने जब घर पर छापा मारा तो वहां पर 6 युवतियों के साथ 2 युवक आपत्तिजनक हालत में थे। छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया और युवक युवतियां भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोचा। युवतियां कहां की रहने वाली हैं फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घर से 6 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है। बताया गया है कि सेक्स रैकेट का संचालन मकान मालिक संतोषी तिवारी करती थी उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।