सुबह हेडलाइट जलाकर चले हाइवे पर चले वाहन
सुबह 6 बजे से घना कोहरा छा जाने के कारण दृश्यता केवल 200 मीटर तक सीमित रही। इस दृश्यता में बमीठा – खजुराहो नेशनल हाईवे 39 पर वाहन चालक हेडलाइट व पार्किंग लाइट जलाकर सडक़ों पर सफर करते दिखे। वहीं, खेतों में भी ठंड के प्रभाव से फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमा हुईं, जिससे ठंड की स्थिति और बढ़ गई।
अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिले में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा और शीतल दिन बने रहेंगे। मौसम में सुधार का कोई संकेत फिलहाल नहीं है। विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
रात में कम हो जा रहा आवागमन
शीत लहर के कारण जिले की सडक़ों पर सन्नाटा छा गया और लोग घरों में दुबके रहे। विशेषकर ठंड और कोहरे के कारण दैनिक जीवन की गतिविधियों में दिक्कतें आईं। लोग गर्मी के लिए अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश करते नजर आए। साथ ही, ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का सिलसिला भी जारी रहा। इस कड़ाके की ठंड ने आम जनता को प्रभावित किया है, और कई लोग सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े और गर्म पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। विशेष ध्यान रखते हुए, मौसम विभाग ने लोगों से अपनी सुरक्षा बरतने और सडक़ पर चलने में सावधानी बरतने की अपील की है।