scriptपंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका.. | Pandit Dhirendra Shastri told way of atonement to person who eats Tirupati Balaji Prasad | Patrika News
छतरपुर

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका..

Pandit Dheerendra Shastri: तिरूपति बालाजी के प्रसाद को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया प्रायश्चित का तरीका..।

छतरपुरSep 24, 2024 / 10:43 pm

Shailendra Sharma

Pandit Dheerendra Shastri
Pandit Dheerendra Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने देशभर में तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर मचे बवाल के बीच एक बार फिर बड़ी बात कही है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले लोगों को प्रायश्चित का तरीका बताया है और साथ ही ये भी कहा है कि अब समय आ गया है कि धर्म भ्रष्ट करने वालों को करारा जवाब दिया जाए।

प्रायश्चित करने का तरीका

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि जिन लोगों ने भी तिरुपति का प्रसाद लिया है वह 9 दिनों तक प्रायश्चित करें। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि 9 दिन तक प्रायश्चित करने से उनका भाव पवित्र होगा और शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है, धर्म विरोधी ताकतें लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी हैं। ऐसी ताकतों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस बड़े अस्पताल में 5 साल में बने 6 धार्मिक स्थल,गूगल फोटोज से रिपोर्ट तैयार



‘जाग जाओ वरना घर घर परोसा जाएगा मछली का तेल’

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन प्रेमियों को जगाने का आह्वान करते हुए ये भी कहा है कि रील चलाने और वीडियो बनाने से बाहर आ जाओ। यदि धर्म विरोधियों के बीच आज आवाज नहीं उठाई तो वो समय दूर नहीं जब सबके घरों में मछली का तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा। हमें घर से बाहर निकल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला करना होगा।

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका..

ट्रेंडिंग वीडियो