दो ही बच्चे अच्छे- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जनसंख्या पर कहा कि हिंदुओं को कहा जाता था कि दो ही बच्चे अच्छे हैं, लेकिन उनकी तो पूरी क्रिकेट टीम बन रही है। उनकी संख्या बढ़ती जा रही है और हमारी घटती जा रही है। अगर दो ही बच्चे अच्छे हों तो सबके होने चाहिए। हमारे दो और उनसे भी दो होने चाहिए। हिंदु राष्ट्र के लिए 4-4 बच्चे होने चाहिए।
‘मेरे आंगने में तेरा क्या काम’
आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल सही है। महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए। इसके अलावा गैर हिंदुओं का प्रवेश भी रोका जाना चाहिए। उन्होंने अभिताभ बच्चन की फिल्म का गाना गुनगुनाते-गुनगुनाते ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाया और कहा कि गैर हिंदु भगवान राम के काम के नहीं है तो उनका महाकुंभ में क्या काम।