scriptजटाशंकर धाम के तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी ने त्यागी देह | Nandi Baba with 3 eyes and three horns of Jatashankar Dham passed away | Patrika News
छतरपुर

जटाशंकर धाम के तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी ने त्यागी देह

पिछले कुछ समय से बीमार थे नंदी बाबा..21 वर्ष की आयु में त्यागी देह..

छतरपुरNov 17, 2022 / 08:12 pm

Shailendra Sharma

जटाशंकर धाम के तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी ने त्यागी देह

जटाशंकर धाम के तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी ने त्यागी देह

छतरपुर. छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम के तीन सींग व तीन नेत्र वाले नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी। लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी बाबा के देह त्यागने की पुष्टि की है। बता दें कि तीन नेत्र और तीन सींग वाले नंदी बाबा जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण का केन्द्र थे और बीते कुछ समय से बीमार थे। स्थानीय डॉक्टरों के साथ ही उपसंचालक विटनरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने भी इलाज किया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद गुरुवार की शाम अनोखे नंदी बाबा ने देह त्याग दी।

 

15 साल से जटाशंकर धाम में थे नंदी बाबा
लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 साल पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे । उस समय वो करीब 6 साल के थे। उन नंदी बैल के तीन सींग थे और ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था। जिसके कारण वो अद्भुत व अनोखे और तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र रहे। अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा पिछले कुछ समय से बीमार थे। जिनका निरंतर इलाज करवाया जाता रहा। स्थानीय डॉक्टरों के साथ ही उपसंचालक विटनरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने भी इलाज किया।

 

यह भी पढ़ें

जंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो



आज सुबह होंगे समाधिस्थ
न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा का शुक्रवार की सुबह 10 बजे समाधि संस्कार उसी स्थान पर किया जाएगा जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। साथ ही उसी स्थान पर स्मृति स्थल भी विकसित किए जाने की योजना है। न्यास पदाधिकारी अभिषेक कठल, राकेश धतरा, सुरेंद्र तिवारी,अशोक तिवारी,उर्मिला तिवारी ,रतिराम उपाध्याय , सतीश खरे,जगन नाथ दुबे, अधीक्षक जे पी खरे ने बताया कि समाधि क्रिया विधि विधान से होगी ।

Hindi News / Chhatarpur / जटाशंकर धाम के तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी ने त्यागी देह

ट्रेंडिंग वीडियो