यहां पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के निवासी सभी लोग बागेश्वर धाम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश आए थे। मंगलवार सुबह सभी महोबा रेलवे स्टेशन से ऑटो बुक करवाकर बागेश्वर धाम जाने के लिए निकले थे। अभी ऑटो खजुराहो रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ा ही था कि अचानक ऑटो आगे जा रहे ट्रक में घुस गया और हादसा हो गया।
मंगलवार की सुबह 5 बजे हुआ हादसा
मंगलवार की सुबह 5 बजे…. जब महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 के चालक प्रेम नारायण कुशवाहा को झपकी आ गई। जिससे टैक्सी सामने जा रहे ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 में घुस गई।मृतकों की पहचान
हादसे में टैक्सी ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाहा और फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मनु श्रीवास्तव, जनार्दन, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका की मौत हुई है। पांच की मौके पर मौत हो गई।सीएम सहायता कोष से दी जा रही आर्थिक सहायता
जानकारी मिल रही है कि इलाज करवा रहे सभी घायलों के लिए सीएम मोहन यादव के सहायता राशि कोष से आर्थिक सहायता देने के लिए राशि जारी की जा रही है।सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के खबर को पीड़ादायक बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑटो में सवार उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु एवं छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों की पहचान और परिजनों से संपर्क के लिए उत्तरप्रदेश सरकार से संपर्क किया जा रहा है। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे में 7 की मौत हुई है।