script14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक | Patrika News
छतरपुर

14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

छतरपुर. श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति के तत्वावधान मे रामचरित मानस भवन परिसर मे रामलीला के अंतिम दिवस रविवार को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की झांकी लीला प्रेमियों के हृदय में उतर गई। राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से चहुंदिशाएं गूंज उठीं।

छतरपुरOct 15, 2024 / 01:07 am

Suryakant Pauranik

मंचन करते हुए कलाकार

मंचन करते हुए कलाकार

अंतिम दिवस श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला प्रेमियों के हृदय में उतरी


छतरपुर. श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति के तत्वावधान मे रामचरित मानस भवन परिसर मे रामलीला के अंतिम दिवस रविवार को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की झांकी लीला प्रेमियों के हृदय में उतर गई। राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से चहुंदिशाएं गूंज उठीं।
वेेद मंत्र तब द्विजन्ह उचारे, नभ सुर मुनि जय जयति पुकारे… अर्थात श्री जानकी के सहित रघुनाथ को देखकर मुनियों का समुदाय अत्यंत ही हर्षित हुआ। तब ब्राह्मणों ने वेदमंत्रों का उच्चारण किया। आकाश में देवता और मुनि जय हो, जय हो की पुकार करने लगे।
प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की झांकी लीला प्रेमियों के हृदय में उतर गई। राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से चहुंदिशाएं गूंज उठीं। समारोह में गुरु वशिष्ठ, विभीषण, सुग्रीव, अंगद व हनुमान समेत वानर-भालू वीर प्रभु श्रीराम के राजा रूप का दर्शन करने को आतुर दिखे। गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से श्रीराम सिर झुकाकर सभी का अभिवादन करते हुए अयोध्या के राज सिंहासन पर विराजते हैं। गुरु वशिष्ठ राजतिलक करते हैं और माता कौशल्या दान देती हैं। इस दौरान श्री राम और हनुमान ने श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
इसके पहले रामलीला समिति के संरक्षक एवं पदाधिकारियो ने एवं मुख्य के रूप मे भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, अरविंद बुंदेला सहित सभी पदाधिकारियो ने रामलीला मंचन में प्रतिभाग करने वाले पात्र कलाकारों, सीन सीनरी कलाकारो सहित महिला और युवक मंगल दल के सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Chhatarpur / 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो