वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ संस्कार
लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन नेत्र और तीन सींग के नंदी बाबा ने गुरुवार शाम देह त्याग दी थी। शुक्रवार सुबह पंडित खिलानंद गौतम और प्रदीप शास्त्री की अगुवाई में पांच आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ नंदी की स्माधिष्ट की क्रिया करवाई गई। कर्मकांड करने वाले प्रदीप शास्त्री ने बताया कि आस्था के केंद्र रहे नंदी महाराज को मंत्रोचार के साथ अंतिम विदाई दी गई। अद्भुत और त्रिनेत्रधारी नंदी महाराज के देह त्यागने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार रात से ही अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे थे। शुक्रवार सुबह तक एक हजार से ज्यादा भक्त यहां पहुंचे और नंदी महाराज को अंतिम विदाई दी। छतरपुर के मालवा- विंध्य, बुदेलखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से भी भक्त अंतिम दर्शन को पहुंचे।
देखें वीडियो-
स्थापित होगी प्रतिमा
न्यास अध्यक्ष का कहना है कि नंदी महाराज के देह त्यागने के तत्काल बाद कमेटी ने मंदिर परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्हें अंतिम विदाई देने के बाद आज से ही प्रतिमा को बनवाने की शुरुआत कर दी गई है। परिसर में ही उनकी हूबहू प्रतिमा लगाई जाएगी, जो कि तकरीबन 2 लाख रुपए में बनकर तैयार होगी। इस प्रतिमा को आकर्षक और हाईटेक रूप दिया जाएगा, ताकि लोग अपनी बात नंदी महाराज के कान में कहकर श्री जटाशंकर भगवान तक पहुंचा सकें।
देखें वीडियो-