scriptअद्भुत त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो | Last farewell Video to Trinetra Dhari Nandi Baba of Jatashankar Dham | Patrika News
छतरपुर

अद्भुत त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

जटाशंकर धाम के त्रिनेत्र व तीन सींग वाले नंदी बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार…

छतरपुरNov 18, 2022 / 07:36 pm

Shailendra Sharma

अद्भुत त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

अद्भुत त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

छतरपुर. छतरपुर जिले के जटाशंकरधाम के अद्भुत त्रिनेत्रधारी और तीन सींग वाले नंदी बाबा को शुक्रवार को पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम विदाई गई। नंदी बाबा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जटाशंकर धाम पहुंचे। धाम में जहां नंदी बाबा निवास करते थे वहीं पर उन्हें निधन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार कर 10 बाइ 8 फीट का गड्ढा खोदकर समाधी दी गई। बता दें कि जटाशंकर धाम के त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा का गुरुवार को निधन हो गया था। जिन्हें शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई। नंदी बाबा की याद में नगर के बाजार भी बंद रहे।

 

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ संस्कार
लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन नेत्र और तीन सींग के नंदी बाबा ने गुरुवार शाम देह त्याग दी थी। शुक्रवार सुबह पंडित खिलानंद गौतम और प्रदीप शास्त्री की अगुवाई में पांच आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ नंदी की स्माधिष्ट की क्रिया करवाई गई। कर्मकांड करने वाले प्रदीप शास्त्री ने बताया कि आस्था के केंद्र रहे नंदी महाराज को मंत्रोचार के साथ अंतिम विदाई दी गई। अद्भुत और त्रिनेत्रधारी नंदी महाराज के देह त्यागने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार रात से ही अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे थे। शुक्रवार सुबह तक एक हजार से ज्यादा भक्त यहां पहुंचे और नंदी महाराज को अंतिम विदाई दी। छतरपुर के मालवा- विंध्य, बुदेलखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से भी भक्त अंतिम दर्शन को पहुंचे।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/g_8SEAuKEls

स्थापित होगी प्रतिमा
न्यास अध्यक्ष का कहना है कि नंदी महाराज के देह त्यागने के तत्काल बाद कमेटी ने मंदिर परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्हें अंतिम विदाई देने के बाद आज से ही प्रतिमा को बनवाने की शुरुआत कर दी गई है। परिसर में ही उनकी हूबहू प्रतिमा लगाई जाएगी, जो कि तकरीबन 2 लाख रुपए में बनकर तैयार होगी। इस प्रतिमा को आकर्षक और हाईटेक रूप दिया जाएगा, ताकि लोग अपनी बात नंदी महाराज के कान में कहकर श्री जटाशंकर भगवान तक पहुंचा सकें।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fmlgd

Hindi News / Chhatarpur / अद्भुत त्रिनेत्र धारी नंदी बाबा के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो