scriptशराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार | Patrika News
छतरपुर

शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

छतरपुर. छतरपुर जिले के थाना बड़ामलहरा पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान 72 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के संग्रह, विक्रय और परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।

छतरपुरJan 06, 2025 / 11:02 pm

Suryakant Pauranik

जब्त शराब व आरोपी

जब्त शराब व आरोपी

पुलिस ने 72 लीटर अवैध शराब की जब्त

छतरपुर. छतरपुर जिले के थाना बड़ामलहरा पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान 72 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के संग्रह, विक्रय और परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।
विगत रात्रि थाना बड़ा मलहरा पुलिस को अवैध शराब संग्रह करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने बड़ेमलहरा कस्बे के कचरा घर के पास पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों की जांच शुरू की। वहां एक व्यक्ति पुलिया के पास बैठा हुआ था, जिसे पुलिस ने देखते ही भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा मौके की जांच करने पर वहां 8 पेटियां अवैध शराब की पाई गईं, जिनकी कुल मात्रा 72 लीटर थी। यह शराब देशी प्लेन मदिरा थी, जिसकी कीमत करीब 28000 रुपए आंकी गई है। आरोपी की पहचान दिग्गी उर्फ दिग्विजय सिंह राठौर पिता उदयभान सिंह राठौर निवासी ग्राम मौली थाना बड़ामलहरा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बड़ा मलहरा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक केरल प्रसाद, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, सोनू यादव, अरुण शर्मा, गोविंद शिवराज और संजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Chhatarpur / शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो