उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार झांसी मंडल के झांसी, दतिया, ललितपुर, ग्वालियर, खजुराहो, चित्रकूट एवं बांदा रेल स्टेशन अपग्रेड होने हैं। इससे न सिर्फ यहां यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि ट्रेन संचालन भी सुगम होगा। इस निर्देश पर रेल अफसरों ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए कंसलटेंट चयनित किए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है ग्वालियर एवं खुजराहो स्टेशन में काम शुरू हो चुका जबकि शेष अन्य स्टेशनों में यह काम जल्द शुरु होगा। प्रत्येक स्टेशन पर 20-25 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होने की उम्मीद है।
झांसी में शुरु हुई रेल कोच फैक्ट्री
झांसी में नगरा हाट के रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में भारतीय रेल की सेमी हाइस्पीड ट्रेन वन्दे भारत के कोच की ऊपरी और अन्दर की साज-सज्जा का काम किया जाएगा। इधर आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट हो गया कि नई दिल्ली से मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर के रास्ते वन्दे भारत ट्रेन खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो को ललितपुर के रास्ते नई दिल्ली से जोडऩे खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 667 किलोमीटर का सफर तय करने में अभी 13.40 घण्टे का समय लेती है। वहीं, 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा की औसत रफ्तार से चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस यही फासला मात्र 6.40 घण्टे में पूरा कर लेगी।
वन्दे भारत ट्रेन के संचालन का रूट निर्धारित हो गया है। रेल मंत्री ने स्वयं पूरे मार्ग का निरीक्षण कर ट्रेन संचालन झांसी और ललितपुर के रास्ते खजुराहो तक करने की घोषणा की है। क्षेत्र के लोगों को सेमी हाइस्पीड ट्रेन में सफर का करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा मंडल के सात स्टेशनों की सूरत बदलने की प्रक्रिया भी शुरु की जा रही है।
आशुतोष, मण्डल रेल प्रबन्धक, झांसी