स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया
इस भव्य आयोजन में फ्रांस की अभिनेत्री लौरा वेस्ससबैकर, अमेरिका के मुस्तफा आजगुन, नितिन नंदा, अनुराग आनंद और रजत बेदी जैसे फिल्मी कलाकारों ने शिरकत की। महोत्सव के समापन समारोह में खजुराहो के स्थानीय सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित और अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। इन्हें फिल्म फेस्टीवल के संयोजक राजा बुंदेला और अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया।
बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
खजुराहो फिल्म महोत्सव में स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जो दर्शकों के बीच काफी सराही गई। इसके अलावा महोत्सव स्थल के पास आयोजित क्राफ्ट मेला में स्थानीय हस्तशिल्प और कला का भी प्रदर्शन किया गया, जो आगंतुकों के लिए एक बड़ा आकर्षण था। इस सात दिवसीय महोत्सव ने न केवल भारतीय सिनेमा को प्रमोट किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए भी एक मंच प्रदान किया, जिससे खजुराहो की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली।
फिल्म कोविड-19 ग्राउंड जीरो
10वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हो रही हैं, वहीं टपरा टॉकीज में हॉलीवुड फिल्म कोविड-19 ग्राउंड जीरो का भी प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के निर्देशक मुस्तफा ऑर्गन और कलाकार लौरा वेस्ससबैकर और नितिन नंदा विशेष रूप से उपस्थित रहे। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों ने फिल्म के कथानक और निर्माण के बारे में दर्शकों को जानकारी दी। इस मौके पर फिल्म निर्माता राजा बुंदेला को हॉलीवुड फिल्म के लिए डायरेक्शन का अनाउंसमेंट किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों से सराहा। फिल्म महोत्सव में आरिफ शहडोली ने बताया कि यहां प्रतिदिन 15 से 20 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनमें लघु फिल्में, डॉक्युमेंट्री, बुंदेली और बघेली फिल्में शामिल हैं। खजुराहो फिल्म महोत्सव नवोदित कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इस आयोजन में प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिससे कई कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त हुई है।