दरअसल, पीतांबरा मंदिर के वार्ड नंबर 19 में रहने वाला मुकेश यादव मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। यहां उसने 100 रूपए के स्टाम्प पर लिखित शिकायत कलेक्टर से धर्म परिवर्तन की अनुमति देने की मांग की है। युवक ने आवेदन के जरिए कलेक्टर से कहा कि वो अब हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य धर्म को अपनाना चाहता है। क्योंकि वह दबंग पड़ोसियों से परेशान है। पड़ोसियों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। आए दिन घर का सामान भी चोरी करते रहते हैं। मामले में पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- Diwali 2024 : अयोध्या के सरयू तट की तरह यहां भी मनाई गई अद्भुत दिवाली, 51 हजार दीपों जगमगा उठीं मां नर्मदा पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप
मुकेश यादव ने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी कल्लू यादव, रमेश यादव, भज्जू यादव, मोनू साहू उसे और उसके परिवार को बेवजह परेशान करते हैं। दबंग पड़ोसी उससे गाली-गलौच तो करते ही हैं, साथ ही आए दिन बात बात पर उसके साथ मारपीट भी करते हैं।
घर का सामान भी किया चोरी
पेशे से ड्राइवर मुकेश का कहना है कि उसने पीतांबरा मंदिर के पास मकान खरीदा था। पानी की पाइपलाइन डालने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। मामले में सिविल लाइन थाने में 10 अक्टूबर को शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इन पड़ोसियों ने उसके घर का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद दूसरी बार 23 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर शिकायत की, इस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की और राजस्व का मामला होने की बात कहते हुए एसडीएम से शिकायत करने की सलाह दी। यह भी पढ़ें- Diwali 2024 : CM मोहन का जुदा अंदाज, सफाई मित्रों और स्कूली बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिए उपहार धर्म परिवर्तन के लिए दिया कलेक्टर को आवेदन
बताया जा रहा है मुकेश 20 दिन से न्याय के लिए भटक रहा है। कलेक्टर को आवेदन देते हुए मुकेश का कहना है कि उसकी समस्या का समाधान किया जाए, ऐसा नहीं हुआ तो उसे धर्म परिवर्तन की इजाजत दी जाए। ताकि वो अपने परिवार से अलग हो सकें। उन्होंने आगे ये भी कहा कि धर्म बदलने के बाद अगर वो पड़ोसियों के खिलाफ कोई कदम उठाता है तो उसके परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
फिलहाल कलेक्टर ने युवक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस ने भी एक्शन लिया है। पुलिस ने मकान के 2 कमरों में से एक का ताला खुलवाया, लेकिन मुकेश अभी वहां जाने से इंकार कर रहा है।