इनको मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई जानी-मानी शख्सियतों को सम्मानित किया गया। लंदन की सामाजिक कार्यकर्ता अंजली पॉल, स्वीडन की क्रिस्टीना नेने और भारत के विश्वास कुमार भटेले समेत पुरातत्व विभाग के एसए शिवाकांत वाजपेयी को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मुकेश खन्ना और दीपक पाराशर को भी सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ी व बुंदेलखंडी नृत्य की प्रस्तुति हुई
इसके साथ ही गायिका संजीवनी भेलंदे और गायक चिंतन बाकीवाला ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम में मुम्बई के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ छत्तीसगढ़ का पंथी डांस और बुंदेलखंड का बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर एक क्राफ्ट बाजार भी लगाया गया, जिसमें हस्तशिल्प और अन्य कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी की गई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, एसडीएम राजनगर बलवीर रमन और सीएमओ बसंत चतुर्वेदी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।