scriptदिवारी और पाई डंडा नृत्य : युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पर लाठियां भांजते हैं योद्धा, देखें वीडियो | Diwari and Pai Danda nritya Warriors swing sticks at opponent while demonstrating art of war see video | Patrika News
छतरपुर

दिवारी और पाई डंडा नृत्य : युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पर लाठियां भांजते हैं योद्धा, देखें वीडियो

– बुंदेलखंड का दिवारी और पाई डंडा नृत्य- युद्ध कला का प्रदर्शन करते है योद्धा- प्रतिद्वंदियों पर करते है लाठियों से हमला- दीमालिका पर्व पर दिखती है अनूठी परंपरा

छतरपुरNov 13, 2023 / 05:00 pm

Faiz

news

दिवारी और पाई डंडा नृत्य : युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पर लाठियां भांजते हैं योद्धा, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के अंतर्गत आने वाले छतरपुर जिले के खजुराहो में मनाई जाने वाली दिवारी और पाई डंडा नृत्य को देशभर में खास पहचान है। पौराणिक किवदंतियों से जुड़ी धार्मिक परंपराओं के परिवेश में पूरे बुंदेलखंड में दीमालिका पर्व पर दीवारी गायन – नृत्य और मौन चराने की अनूठी परंपरा निभाई जाती है। इस दिन गोवंश की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन और पालन का संकल्प लेते हुए स्थानीय लोग कठिन व्रत करते हैं।


दिवारी और पाई डंडा नृत्य का एक अद्भुत नजारा बुंदेलखंड की आस्था का केंद्र खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में देखने को मिलता है। जहां पूरे बुंदेलखंड से लोग यहां दर्शन, नृत्य प्रदर्शन करने आते हैं। दिवारी नृत्य में युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए योद्धा अपने प्रतिद्वंदियों पर लाठियों से हमला भी करते हैं। इसके लिए अपने प्रतिद्वंदी को पहले युद्ध के लिए ललकारा जाता है। अपने कई प्रतिद्वंदियों द्वारा किये जाने वाले लाठी के प्रहार को रोककर अपनी रक्षा करता है और स्वयं उनपर प्रहार करता है। वहीं, पाई डंडा एक प्रकार का युद्ध कौशल है। आपको बता दें कि पाई डंडा और दीवारी नृत्य को मार्शल आर्ट्स का जन्मदाता भी माना जाता है।

 

यह भी पढ़ें- दिवाली के अगले दिन यहां जमीन पर लेटे लोगों को रौंदकर गुजरती हैं गायें, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो


नृत्य की खूबियां

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8plbpg

नृत्य की खास बात ये है कि, सबके पास मयू पंख या लाठी होती है। नेकर में घुंघरू और कमर में पट्टा बांधकर प्रतिद्वंदी आमने सामने आते हैं। आंखों के इशारों पर लाठी से प्रहार किया जाता है। प्रतिद्वंदियों जिमनास्टिक के साथ साथ हैरतअंगेज करतब भी दिखाते है।

//?feature=oembed

Hindi News / Chhatarpur / दिवारी और पाई डंडा नृत्य : युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पर लाठियां भांजते हैं योद्धा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो