scriptशिवलिंग निर्माण करने उमड़ रहा भक्तों का सैलाब | devotees, build, Shivling, Savan month | Patrika News
छतरपुर

शिवलिंग निर्माण करने उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

रुद्रमहायज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का तीसरा दिन

छतरपुरJul 28, 2019 / 01:12 am

हामिद खान

devotees, build, Shivling, Savan month

devotees, build, Shivling, Savan month


छतरपुर. शहर के गायत्री मंदिर स्थित मैदान में चल रहे रुद्रमहायज्ञ एवं विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आयोजन के तीसरे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जो पूरी तरह भगवान शिव के रंग में डूबे नजर आए। वहीं जबलपुर के कलाकारों द्वारा भजनों की बेजोड़ प्रस्तुतियां हुई, जिन्हें सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। पवित्र आयोजन संस्कारधानी जबलपुर के गृहस्थ संत पं. तरुण चौबे के सान्निध्य में किया जा रहा हैं।
शनिवार को रुद्रमहायज्ञ एवं विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के तीसरे दिन जमकर भक्तों की भीड़ रही। यह आयोजन सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था, जहां भक्त 1 बजे तक शिव की आराधना कर पुण्यलाभ अर्जित करते रहे। भगवान शिव के पवित्र सावन माह के इस वृहद आयोजन से भक्तों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। पंडाल के अंदर अलग-अलग समूहों में बैठे भक्त बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। शनिवार को आयोजन में महर्षि विद्यालय के बटुक ब्राह्मण भी पहुंचे, जिन्होंने पार्थिव शिवलिंग मंत्रोच्चार के साथ बनाए। इसी के साथ उन्होंने सहभोज किया और भोज के महत्व के बारे में शिवलिंग निर्माण करने आए भक्तों को विस्तृत जानकारी दी। शिवलिंग निर्माण के बाद सभी भक्तों ने सिर पर रखकर पंडाल में रखा। सभी भक्तों द्वारा बनाए गए पार्थिव शिवलिंग का पं. तरुण चौबे द्वारा विधिवत आरती एवं रूद्राभिषेक कराया गया।
भजन सम्राट की प्रस्तुति आज
इस पवित्र आयोजन में वैसे तो प्रतिदिन स्थानीय एवं बाहर के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया जाता है। जहां पर रविवार को संस्कारधानी जबलपुर के भजन सम्राट मनीष अग्रवाल शामिल हो रहे हैं, जिनकी बेजोड़ प्रस्तुतियां होंगी। गायक मनीष अग्रवाल की अंगना पधारो प्रमुख प्रस्तुति सहित अनेक प्रस्तुति होंगी।

Hindi News / Chhatarpur / शिवलिंग निर्माण करने उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

ट्रेंडिंग वीडियो