प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के ग्राम धमना में नेराम प्रजापति के घर मिट्टी के हस्तनिर्मित उत्पादों को देखा और खुद चाक पर मिट्टी का दीया व कुल्हड़ बनाया। सीएम ने धमना के पंचायत भवन में ग्रामीण जनों से संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
Must See: उपचुनावः भाजपा नेता का वीडियो वायरल, कहा चुनाव जीतने के लिए….
सीएम शिवराज ने कहा कि नोनेलाल जी के घर पर मिट्टी का दीया व कुल्हड़ बनाकर अनूठे आनंद की अनुभूति हुई। मुख्यमंत्री ने घोषणा की दीपावली में हमारे कारीगर, प्रजापति कुम्हार और अन्य भाई-बहन जो अलग-अलग भी सामान बनाते हैं, उनको बाजारों में बैठने का स्थान दिया जायेगा और उनसे तहबाजारी या कोई टैक्स नहीं लिया जायेगा। हम संकल्प लें कि दीपावली पर स्थानीय उत्पाद ही खरीदेंगे, जिससे हमारे भाई-बहन भी दीपावली का पर्व अच्छे से मना सकें।