chhatarpur violence: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 21 अगस्त को थाने पर हुई पथराव की घटना के मुख्य आरोपी मौलाना इरफान पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। प्रशासन ने एक तरफ जहां पत्थरबाजी की घटना के बाद सख्त एक्शन लेते हुए मौलाना इरफान के आलीशान बंगले को जमींदोज कर दिया है तो वहीं बंगला टूटने और पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मौलाना इरफान की हेकड़ी भी निकल गई। घटना से पहले लोगों को उकसाने वाला मौलाना अब माफी मांग रहा है और कह रहा है कि भीड़ ने पत्थर मारे और उसकी सजा हम भुगत रहे हैं। देखें वीडियो-
पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी मौलाना इरफान के दो वीडियो छतरपुर में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो 21 अगस्त को हुई पत्थरबाजी की घटना से पहले का है जिसमें मौलाना इरफान बड़ी संख्या में धर्म विशेष के लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहता सुनाई दे रहा है तो वहीं दूसरा वीडियो उसकी गिरफ्तारी के बाद का है जिसमें अब वो अपनी गलती मानता दिख रहा है । इतना ही नहीं वो यह भी कह रहा है कि भीड़ ने पत्थर मारे और उसकी सजा हम भुगत रहे हैं।
बता दें कि पुलिस थाने पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया था और भीड़ का नेतृत्व करने वाले मौलाना इरफान के आलीशान बंगले को जमींदोज कर दिया था। इतना ही नहीं पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मौलाना इरफान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिस पर भीड़ को उकसाने के आरोप हैं।