छतरपुर

वाहन छोडक़र भागने वाले मवेशी चोर गिरफ्तार

छतरपुर. बमीठा पुलिस ने तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पूर्व में चोरी में प्रयुक्त मालवाहक वाहन को बरामद किया था ।

छतरपुरSep 13, 2024 / 09:31 pm

Suryakant Pauranik

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

छह भैंस चुराकर ले गए थे आरोपी
छतरपुर. बमीठा पुलिस ने तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पूर्व में चोरी में प्रयुक्त मालवाहक वाहन को बरामद किया था । माह अगस्त में फरियादी पशुपालक प्यारेलाल पटेल ग्राम बरद्वाहा निवासी की 6 नग भैसें चोरी संबंधी रिपोर्ट पर बमीठा थाना मे भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 2, 62 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। आरोपियों का पीछा करने पर लोगों को देख वाहन व चोरी की गई भैंस मझगंवा हार में छोडक़र भाग गए थे, पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मालवाहक वाहन जब्त कर चोरी की हुई भैंस पशुपालक को सुपुर्द की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी,आरोपी रनमतसिह पिता फूल सिह 50 वर्ष गुदारा निवासी ,बबलू उर्फ बबला उर्फ गौरीशंकर पिता जुगल उम्र 29 वर्ष गुदारा थाना महाराजपुर निवासी और मारू अली उर्फ मारूफ खान पिता जफर खान पठानपुर मोहल्ला थाना राठ जिला हमीरपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। तीनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई मे बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिह, उपनिरक्षक एम एल मरावी, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक नसीम खान, आरक्षक नीकेश , उदयवीर, कमल सिंह, मनीष चौरसिया, राघवेन्द्र सिह , रामबहादुर, मुलायम सिह, भानू पटेल और महिला आरक्षक अंकिता सिह की भूमिका रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / वाहन छोडक़र भागने वाले मवेशी चोर गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.