दो फिल्टर प्लांट बनेंगे
इस योजना के तहत कुल 1900 किमी की पाइप लाइन डाली जाएगी। जिसमें मझगुवां डेम से 102 टंकियों तक 750 किमी की लाइन होगी, शेष 1150 किमी की लाइन गौरिहार और लवकुशनगर विकासखंड के गांवों में बिछाई जाएगी। मझगवां बांध पर एक 52.36 एमएलडी क्षमता का इंटकवेल बनेगा। मझगुवां डेम पर एक फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 41.1 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट का निर्माण पंचम नगर के पास होगा।
खजुराहो राजनगर में 6200 घरों में दिए नल कनेक्शन
खजुराहो और राजनगर कस्बा को जलसंकट से स्थाई निजात दिलाने कुटनी जलावर्धन योजना से चौबीस घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एशियन डब्लपमेंट बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त कुटने जलावर्धन योजना के तहत रियान वाटरटेक प्राइवेट लिमिटेड को काम दिया गया था। इसके तहत 250 किलोमीटर छोटी-बड़ी पाइप लाइनें डाली गई है। जिसमे 17 किलोमीटर बड़ी पाइप लाइन जो कुटनी डेम से राजनगर होते हुए खजुराहो तक डाली गई है। इसी पाइप लाइन से अन्य छोटी बड़ी पाइप लाइन बिछाई गई हैं। जिनके माध्यम से दोनों नगर परिषदों के रहवासियों को पेयजल मिलेगा। इसके तहत दोनों नगरों में 6200 घरों में कनेक्शन भी कर दिए गए हैं। योजना के तहत कुटनी डेम में इंटेक वेल बनाया गया है, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और दोनों नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर 7 ओवर हेड टेक बनाए गए हैं।
नौगांव में फिल्टर व ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे
इधर नौगांव नगर में 17 करोड़ रुपए के खर्च से नगर में अमृत-टू-पेयजल योजना के तहत दो पानी की टंकियों का निर्माण होगा, एक टंकी तहसील के पीछे पुरानी टंकी को डिस्पोज कर उसके स्थान पर बनेगी, दूसरी टंकी का निर्माण सर्वे करने के बाद स्थान निर्धारित कर होगा। शहर में जहां पाइप लाइन नहीं है, वहां पाइप लाइन का विस्तार होगा। इससे नगर में जहां पानी की दिक्कत है, वहां समस्या खत्म हो जाएगी। भड़ार नदी की ओर शहर का गंदा पानी जाता है, वहां ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। 45 लाख भड़ार नदी चौड़ीकरण और गहरीकरण में खर्च होंगे। गर्रोली स्थित फिल्टर प्लांट का सुधार कर वहां एक जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी।
इनका कहना है
इस योजना को 25 सितंबर 2025 तक पूरा करने के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों का ठेका गुजरात की एलएलसीसी कंपनी को दिया गया है।
एलएल तिवारी, महाप्रबंधक, जल निगम