scriptएमपी के छतरपुर में कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर, देर रात दनादन चलाई गोलियां | An encounter of a wanted criminal was done in Chhatarpur | Patrika News
छतरपुर

एमपी के छतरपुर में कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर, देर रात दनादन चलाई गोलियां

Encounter of a wanted criminal in Chhatarpur मध्यप्रदेश के छतरपुर CHHATARPUR ENCOUNTER में एक इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। यहां देर रात दनादन गोलियां चलीं।

छतरपुरNov 18, 2024 / 03:26 pm

deepak deewan

encounter

encounter

मध्यप्रदेश के छतरपुर CHHATARPUR ENCOUNTER में एक इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। यहां देर रात दनादन गोलियां चलीं। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। हजारों के इनामी बदमाश रविंद्र सिंह को एनकाउंटर के बाद अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को धमकाने का शौकीन बदमाश रविंद्र सिंह की 5 थानों की पुलिस को तलाश है। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में 20 दिनों से फरार चल रहा था।
रविंद्र सिंह ने छतरपुर पुलिस पर 3 राउंड फायर किए थे। पुलिस को उसकी लोकेशन मिली लेकिन उसने गोलियां चली दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। विशेष पुलिस टीम ने मातगुवां के पास एक वेयरहाउस के सामने उसे पकड़ा। रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच यह वारदात हुई।
यह भी पढ़ें: महंगाई भत्ता – वेतन वृद्धि में आ रहीं अड़चनें, विभागों से कर्मचारियों, अधिकारियों का अपडेट डाटा बुलाया

रविंद्र सिंह पर सागर के आईजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार-सोमवार रात पुलिस से मुठभेड़ में रविंद्र सिंह के पैर में गोली लगी। दाएं पैर की हड्डी में एक गोली फंस गई। उसे ​जिला अस्पताल में भर्ती कर गोली निकाली जा रही है।
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि पुलिस टीम ने मातगुवां के पास रविंद्र को घेर लिया था। विशेष पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन लघुशंका के बहाने उसने गाड़ी रुकवाई और पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा। तब पुलिस ने गोली चलाई जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी। जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि सोनी के मुताबिक एक मरीज को पुलिस लेकर आई है। उसके पैर में गोली लगी है।
छतरपुर के बदमाश रविंद्र सिंह का पुराना क्राइम रिकॉर्ड है। उस पर 11 मामले दर्ज हैं। आरोपी रविंद्र सिंह ओरछा रोड थाना क्षेत्र के देरी गांव का है। पिछले दिनों वह तब सुर्खियों में आ गया जब उसने छतरपुर जिले में 5 थानों की पुलिस पर फायरिंग की। इस घटना के बाद रविन्द्र सिंह फरार हो गया।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी के छतरपुर में कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर, देर रात दनादन चलाई गोलियां

ट्रेंडिंग वीडियो