छतरपुर

पिता की मौत के लिए लगानी पड़ी RTI, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पिता के कंधे की गांठ का ऑपरेशन करने की तैयारी में थे डॉक्टर। एनेस्थिसिया देने के बाद ऑपरेशन से पहले ही हो गई थी मौत। अब मामले को दबाने में जुटा है अस्पताल प्रशासन। दो माह बीते नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

छतरपुरNov 05, 2022 / 04:12 pm

shailendra tiwari

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेटे ने अपने पिता की मौत का कारण जानने के लिए अस्पताल में आरटीआई लगा दी। हालांकि इसके बाद भी उसके पिता की मौत का राज अब तक सामने नहीं आ सका है। दो महीने से यह बेटा अस्पताल के चक्कर काट रहा था। जब कोई नतीजा नहीं निकला तो उसने इस संदर्भ की एक आरटीआई लगा दी। लेकिन आरटीआई लगाने के बावजूद उसे अब तक अपने पिता की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। दरअसल 10 सितंबर को चार्ली राजा यादव को प्राइवेट नर्सिंग होम में कंधे पर उभरी एक गांठ का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किया गया था। चार्ली राजा यादव स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे और 10 सितंबर को उन्हें श्रीवास्तव प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

परिजनों का आरोप लापरवाही से गई जान
11 सितंबर को चार्ली राजा का प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन होना था और यह ऑपरेशन जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनोज चौधरी एवं विशाल श्रीवास्तव कर रहे थे लेकिन, ऑपरेशन होने से पहले ही ऑपरेशन थियेटर में उनकी मौत हो गई। पिता की इस तरह मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि, ऑपरेशन करने से पहले उनके पिता को एनेस्थीसिया का ओवर डोज दे दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान ले कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाकर पोस्टमार्टम किया गया।

ये भी पढ़ें: फिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक उत्पाद बनाने वालों पर एक बार फिर सख्ती, पढ़ें यह नया नियम

ये भी पढ़ें: मोदी ने जिन चीतों को कूनो में छोड़ा, उनकी जान को खतरा, जीव वैज्ञानिक जता रहे ये चिंता

ये भी पढ़ें: फिर बदलने वाला है मौसम, इस दिन हो सकती है जोरदार बारिश

दो महीने बीते नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
घटना को अब दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन जिला अस्पताल से न तो बिसरा रिपोर्ट आई और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट। पीडि़तों का कहना है कि कई बार जिला अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है। जिस वजह से पुलिस संबंधित मामले में किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f8854

बेटे को लगानी पड़ी आरटीआई
कई दिनों तक पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट न आने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंच डॉक्टरों से मामले देरी होने की जानकारी लेनी चाही लेकिन, किसी भी डॉक्टर ने जवाब नहीं दिया। अंत में मृतक के बेटे संदीप यादव को थाना कोतवाली में एक आरटीआई लगानी पड़ी जिसमें उसने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा की जानकारी मांगी। आरटीआई के जवाब में थाना कोतवाली पुलिस ने यह जानकारी दी कि संबंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रही है क्योंकि जिला अस्पताल से अभी तक पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट नहीं आई है। कार्रवाई कैसे शुरू की जा सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f88gq

डॉक्टरों को बचा रहा है अस्पताल प्रबंधन
ऐसे में परिजनों का आरोप है कि जिन डॉक्टरों ने मृतक चार्ली राजा का ऑपरेशन किया था वह दोनों डॉक्टर जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। यही वजह है कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट में देरी की जा रही है।

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही
संबंधित मामले में जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो माह बीत जाने के बाद भी जिला अस्पताल प्रबंधन पोस्टमार्टम और बिसरा की रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए हैं।

https://youtu.be/RSHOy0Qle4c

अब डॉक्टर ने दी धमकी
मृतक के बेटे संदीप यादव की मानें तो वो अपने पिता की पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट की जानकारी लेने जिला अस्पताल गया था। वहां मौजूद डॉक्टर अरुणेंद्र ने मामले में राजीनामा लेने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर राजीनामा नहीं लोगे तो इसी तरह भटकते रहोगे।

Hindi News / Chhatarpur / पिता की मौत के लिए लगानी पड़ी RTI, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.