छतरपुर. महाराजपुर में 6 वर्षीय बच्चे की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मुखर्रा गांव की है। मकान निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई चल रहा था, इसी दौरान बच्चा उसके चपेट में आ गया।
आर्यन (6) पिता ब्रजेश विश्वकर्मा घर का इकलौता बेटा था। वह शाम को खेलते हुए जेसीबी के पास पहुंच गया। ड्राइवर को बच्चा नजर नहीं आया और जेसीबी का बकेट उसके शरीर से टकरा गया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत जेसीबी रोकी और बेहोश बच्चे को टटम के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया। परिजनों को एम्बुलेंस की व्यवस्था में करीब एक घंटे का समय लगा। बच्चे को रात 8.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, डॉ. आनंद त्रिपाठी और डॉ. ऋषि द्विवेदी ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।