scriptपीएम मोदी ने जिनपिंग को दिखाई महाबलीपुरम में अनमोल विरासत | Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet | Patrika News
चेन्नई

पीएम मोदी ने जिनपिंग को दिखाई महाबलीपुरम में अनमोल विरासत

Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet

चेन्नईOct 12, 2019 / 09:24 am

PURUSHOTTAM REDDY

Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet

Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की शाम को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी जिनपिंग के स्वागत के लिए वहां पर पारंपरिक परिधान धोती में दिखे। पीएम मोदी ने वहां के ऐतिहासिक स्थल चीनी राष्ट्रपति के साथ मंत्रणा की।

 

Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को शोर मंदिर गए। दोनों नेताओं ने पहले मंदिर घूमा और अब कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं।
मोदी ने जिनपिंग को नारियल का पानी पिलाया
काफी देर बातचीत के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नारियल का पानी पिलाया। दोनों ने नारयिल पानी पहले पीते बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति कई बार हंसते हुए नजर आए।
Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet
इससे पहले, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया। इसकी ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई करीब 5 मीटर है। इसका वजन 250 टन है। साथ ही पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया।
पंच रथ और अर्जुन तपस्या स्थल देखने के बाद पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति 700-728 ईस्वी के दौरान समुद्र के निकट निर्मित शोर मंदिर पहुंच चुके हैं। यह महाबलीपुरम का प्रमुख तीर्थ स्थान है। मंदिर में तीन स्थल हैं, जिनमें दो भगवान शिव और एक भगवान विष्णु को समर्पित है।
Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet
महाबलीपुरम का प्रमुख तीर्थ स्थल घुमाया

अब दोनों नेता कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास नृत्य कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे। शोर मंदिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। 
Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet
स्थलों के महत्व भी बताया
इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इन स्थलों के महत्व को भी बताया। पंच रथ को ठोस चट्टानों को काटकर बनाया गया है। यह सभी अंखड मंदिर के रूप में मुक्त तौर पर खड़े किए गए हैं।
इसका हालांकि पांच पांडव भाइयों युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव और उनकी पत्नी द्रौपदी के अलावा भारतीय महाकाव्य महाभारत के साथ कोई ऐतिहासिक संबंध नहीं है। पंच रथ के बीच में एक विशाल हाथी और शेर की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं।
Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet
IMAGE CREDIT:
ऐसा माना जा रहा है भारत और चीन के रिश्ते में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

महाबलीपुरम छावनी में तब्दील

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले महाबलीपुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया। करीब 10000 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे महाबलीपुरम की सुरक्षा है और नेवी के युद्धपोत भी तैनात किए गए। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
Xi jinping and -narendra-modi Live Updates: Mahabalipuram Meet

Hindi News / Chennai / पीएम मोदी ने जिनपिंग को दिखाई महाबलीपुरम में अनमोल विरासत

ट्रेंडिंग वीडियो