राज्य में लॉकडाउन के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए सरकार ने जिलों को आठ जोन में बांटा है। कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इन सबके बीच राज्य में सोमवार को कोराना संक्रमण के 1162 नए मामले सामने आए। इनमें से 50 वे यात्री शामिल हैं जो अन्य राज्यों से विमान, सडक़ या रेल मार्ग से आए हैं।
इसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,495 हो गई है। इसमें 8732 महिलाएं एवं 13 ट्रांसजेंडर हैं। केवल चेन्नई में ही 964 कोरोना संक्रमित मिले। कोराना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई जिनको मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 184 तक पहुंच गई है।