चेन्नई

PMO में संयुक्त सचिव बनने पर पी. अमुदा को मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने ट्वीट कर बधाई दी

चेन्नईJul 21, 2020 / 04:37 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TN CM greets IAS Officer P Amudha who appointed as Joint Sec in PMO

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने मंगलवार को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पी. अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पी. अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त होने पर ढेरों बधाई दी।

उन्होंने आगे लिखा कि अमुदा ने इमानदारी और अपनी काबिलयत के दम पर तमिलनाडु सरकार और राज्य की जनता का सद्भावना अर्जित की है। पी. अमुदा को मेरी शुभकामनाएं।

केंद्र द्वारा सोमवार को किए वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों में तमिलनाडु कैडर की 1994 बैच की आइएएस अधिकारी अमुधा हैं। फिलहाल वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) मसूरी में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रा को 17 दिसंबर, 2022 तक कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के एसएफआईओ में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Chennai / PMO में संयुक्त सचिव बनने पर पी. अमुदा को मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने दी बधाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.