चेन्नई. मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सेलम, धर्मपुरी, नामक्कल, करूर, मदुरै, तेनी, दिंडीगुल, तिरुपुर, कोयम्बत्तूर, नीलगिरि, विरुदुनगर और तिरुनेलवेली सहित कई अन्य जिलों में ४० से ४५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में बारिश के कोई आसार नहीं है लेकिन मौसम सुहाना हो सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: ३७ से २९ डिग्री होगा। उल्लेखनीय है कि नीलगिरि जिले के कोटगिरि में रविवार को ७ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि तेनी जिले के गुडलूर में ४ और कोयम्बत्तूर के पेरियानायकनपालयम में ३ सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई। उल्लेखनीय है कि नीलगिरि जिले के कोटगिरि में रविवार को ७ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि तेनी जिले के गुडलूर में ४ और कोयम्बत्तूर के पेरियानायकनपालयम में ३ सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।