चेन्नई

इस एयरपोर्ट परियोजना के विरोध में उतरे सुपरस्टार, कहा- नया एयरपोर्ट ऐसी जगह बने जिससे किसानों को नुकसान नहीं हो

TVK नेता ने परंदूर एयरपोर्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को दिया समर्थन, नए एयरपोर्ट के पीछे सत्तासीन लोगों का स्वार्थ

चेन्नईJan 20, 2025 / 06:31 pm

MAGAN DARMOLA

तमिलग वेट्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक और अभिनेता विजय ने सोमवार को कांचीपुरम जिले के एकनापुरम के ग्रामीणों से मुलाकात की, जो परंदूर में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की स्थापना का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कड़े शब्दों में डीएमके सरकार के दोहरे मापदंड की आलोचना की। विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए, विजय ने आरोप लगाया कि परंदूर में हवाईअड्डे से सत्ता में बैठे लोगों का स्वार्थ जुड़ा हो सकता हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से प्रस्ताव की समीक्षा करने का आग्रह किया और मांग की कि हवाई अड्डे को ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां इससे कृषि भूमि को कम से कम नुकसान हो। एकनापुरम और आस-पास के इलाकों के लोगों सहित सैकड़ों ग्रामीण 908 दिनों से इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनकी कृषि भूमि नष्ट होने का खतरा है।

हवाई अड्डे के विचार के खिलाफ नहीं

एकनापुरम में प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विजय ने कहा, “पिछले अक्टूबर में आयोजित विक्रवांडी सम्मेलन में टीवीके की वैचारिक घोषणाओं के दौरान, मैंने पहले ही इस परियोजना का विरोध कर दिया था। हम अपनी कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे, और मैं आपके साथ मजबूती से खड़ा हूं।” उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को आगाह किया, “मैं हवाई अड्डे के विचार के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि इसे इस विशेष क्षेत्र (एकनापुरम और परंदूर) में नहीं बनाया जाना चाहिए। वैसे भी ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर खतरा है, और चेन्नई व उसके आसपास के जिलों में दलदली भूमि के विनाश से अक्सर बाढ़ आ रही है।”

किसानों और जलस्रोतों को बर्बाद करने वाली योजना

टीवीके प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि कोई भी सरकार जिसकी प्रस्तावित हवाईअड्डा परियोजना 90 प्रतिशत किसानों की आजीविका और 90 प्रतिशत जलस्रोतों को नष्ट करती हो, वह जनविरोधी है। उन्होंने कहा, “मैं अरिट्टापट्टी में टंगस्टन खनन का विरोध करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं। हालांकि, परंदूर के लोगों के लिए भी यही रुख अपनाया जाना चाहिए था, क्योंकि वे भी हमारे हैं। “

दोहरे मापदंड पर किए सवाल

डीएमके पर कटाक्ष करते हुए विजय ने पूछा, “जब आप विपक्ष में थे, तब आपने सेलम आठ लेन हाईवे और कट्टुपल्ली पोर्ट जैसी परियोजनाओं का कड़ा विरोध किया था। अब जब आप सत्ता में हैं, तो आप वही रुख क्यों नहीं अपनाते? आप विपक्ष में होने पर ही किसानों का समर्थन क्यों करते हैं, जबकि सत्ता में आने पर उनके खिलाफ क्यों जाते हैं?” सरकार के दोहरे मापदंड को समझ से परे बताते हुए विजय ने कहा, “आपके ढोंग के सामने लोग चुप नहीं रहेंगे। आप राजनीतिक नाटक करने में माहिर हो सकते हैं, लेकिन लोग समझदार और चौकस हैं।” उन्होंने मांग की कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के स्थान की समीक्षा की जाए और इसे ऐसी जगह बनाया जाए, जहां किसानों और प्राकृतिक संसाधनों को कम से कम नुकसान हो।
vijay at parandur

सख्त निगरानी और पुलिस जांच

बैठक में बड़ी भीड़ की आशंका के चलते पुलिस ने परंदूर-कांचीपुरम जंक्शन पर गहन जांच की। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उपस्थित लोगों के आधार कार्ड की भी जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल प्रभावित गांवों के निवासियों को ही प्रवेश दिया जाए।

Hindi News / Chennai / इस एयरपोर्ट परियोजना के विरोध में उतरे सुपरस्टार, कहा- नया एयरपोर्ट ऐसी जगह बने जिससे किसानों को नुकसान नहीं हो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.