मद्रास में बना सेंगोल
स्वर्णिम सेंगोल का निर्माण तत्कालीन मद्रास के आभूषणकार वुम्मिडी बंगारू चेट्टी ने तिरुवादुरै आदिनम मठाधिपति अम्बलवान देशिकर (१९३७-५१) के आदेश पर बनाया था। पांच फीट लंबे राजदंड के शीर्ष पर एक नंदी का चिन्ह है जो न्याय का प्रतीक है।