चेन्नई

सदानन्द महाराज के प्रवचन एवं सत्संग 21 को

सद्गुरु सदानन्द महाराज (Sadanand Maharaj) 21 फरवरी को चेन्नई आएंगे।

चेन्नईFeb 17, 2020 / 05:19 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

sadanand maharaj

चेन्नई. सद्गुरु सदानन्द महाराज 21 फरवरी को चेन्नई आएंगे। वे यहां अन्नानगर ईस्ट स्थित 10 वीं स्ट्रीट में अशोक मीना टाल्टिया के निवास पर भक्तों को उद्बोधन देंगे। उनके आगमन एवं स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
आयोजन कर्ता मीना टाल्टिया ने बताया कि सद्गुरु सदानन्द महाराज अहमदाबाद, सूरत मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु, होसूर होते हुए चेन्नई पहुंचेगे। वे 21 फरवरी को सायं 5 से 7 बजे तक प्रवचन देंगे एवं सत्संग करेंगे।
नि:शुल्क पोलियो आपरेशन शिविर

सदानन्द महाराज ने अब तक नि:शुल्क पोलियो आपरेशन शिविर लगाकर करीब सवा लाख पोलियो पीडि़तों को पोलियो मुक्त किया है। देशभर में करीब एक सौ स्थानों पर गौशालाओं एवं नंदीशालाओं का निर्माण करवाया है।
निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया

करीब पांच हजार निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया है। देशभर में 131 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगवाए हैं। पर्यावरण की रक्षा को लेकर एक लाख से अधिक पौधारोपण किया है। अब तक 1700 से अधिक भागवत कथा कर चुके हैं।

Hindi News / Chennai / सदानन्द महाराज के प्रवचन एवं सत्संग 21 को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.