चेन्नई

प्रवेश कुमार धर्मपुरी के पुलिस अधीक्षक

प्रवेश कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी

चेन्नईSep 06, 2020 / 10:47 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Pravesh kumar IPS

चेन्नई. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवेश कुमार को धर्मपुरी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही उन्हें वेलूर पुलिस अधीक्षक से चेन्नई रेलवे का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। अब फिर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रवेश कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वे उत्तरप्रदेश मूल के हैं।
इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी आर. कृष्णराज को प्रमोट कर ग्रेटर चेन्नई पुलिस का उपायुक्त यातायात (उत्तर), डा. टी.के.राजशेखरन को ग्रेटर चेन्नई पुलिस मुख्यालय का उपायुक्त, एस. विमला को ग्रेटर चेन्नई पुलिस उपायुक्त इंटेलीजेन्ट सेक्शन-द्वितीय, आर. तिरुनावुकरसु को डीजीपी कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), ई.टी.सेमसन को ग्रेटर चेन्नई पुलिस में उपायुक्त हाईकोर्ट सुरक्षा, पी. सुन्दरवडिवेल को तिरुपुर शहर उपायुक्त मुख्यालय, के. श्रीधर बाबू को ग्रेटर चेन्नई पुलिस का उपायुक्त इंटेलजेन्ट सेक्शन, डा. एम. सुधाकर को डीजीपी कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक हाईकोर्ट केस मानिटरिंग सेल के पद पर लगाया गया है।
आईपीएस आर.वी.वरुण कुमार को चेन्नई में आफिस ओटोमेशन एंड कम्प्युटराइजेशन का पुलिस अधीक्षक, जे. मुथारसी को

Hindi News / Chennai / प्रवेश कुमार धर्मपुरी के पुलिस अधीक्षक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.