राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन हरेक भारतीय के दिल को स्पर्श करता है और युवाओं को उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। यह न केवल भारतीयों का गौरव बढ़ाता है बल्कि उनमें विपरीत परिस्थितियों की चुनौती से निपटने का विश्वास भी पैदा करता है।
शिक्षण संस्थानों से अपील
राज्यपाल ने खिलाड़ियों से अपील कि वे बेहतरी के प्रयास करते रहें। साथ ही कुलपतियों और शिक्षण संस्थानों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों में खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उपाय करें।
विश्वनाथन ने कहा
विशिष्ट अतिथि फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने खेल जगत में महिलाओं व दिव्यांगों की भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि तमिलनाडु युवाओं को खेलकूद में बढ़ावा दे रहा है। स्वागत भाषण देत हुए राज्यपाल के प्रधान सचिव आनंदराव वी. पाटील ने स्पोर्ट्स की प्रासंगिकता और व्यक्ति विशेष पर प्रभाव को रेखांकित किया। इस अवसर पर पैरालंपिक खिलाड़ी मारीअप्पन तंगवेल, तलवारबाज सी. ए. भवानी देवी, जोशना चिनप्पा के अलावा विविध खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उपस्थित थे।