प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शिवराम कृष्णन ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए कहा योग स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ मन के समग्र विकास को उचित आयाम प्रदान करता है। योग तन और मन को जोड़ने का साधन है। विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ विभिन्न योगासनों एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित ध्यान मुद्रा का अभ्यास किया।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए बताया कि 1952 में स्थापित ए एम जैन कॉलेज अपने स्वच्छ वातावरण और सुविधाओं के लिए पूरे महानगर में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां स्कूल के अलावा औद्योगिक शिक्षण-प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है। कॉलेज में पाठ्येतर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। बहन गायत्री ने ध्यान और साधना के व्यापक दृष्टिकोण को पेश करते हुए अभ्यास कराया।
video : एएम जैन कॉलेज में हुआ योगाभ्यास
इस कार्यक्रम में कॉलेज कमेटी के सदस्य भावनेश देवड़ा, पन्नालाल चोरडिया, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. वेंकटरामन, स्कूल की निदेशिका महेश्वरी नटराजन एवं प्राचार्या राधिका रवि उपस्थित रहे।