scriptआचार्य महाश्रमण से दीक्षा दिवस व उत्सव सेलम में मनाने का आग्रह | Inspired by Acharya Mahasaman to celebrate Diksha Diwas and celebratio | Patrika News
चेन्नई

आचार्य महाश्रमण से दीक्षा दिवस व उत्सव सेलम में मनाने का आग्रह

संघ ने आचार्य से चेन्नई चातुर्मास के पश्चात जन्मोत्सव, पट्टोत्सव और दीक्षा दिवस तीनों कार्यक्रम सेलम में मनाने का अनुरोध किया

चेन्नईJun 26, 2018 / 03:02 pm

Arvind Mohan Sharma

Inspired by Acharya Mahasaman to celebrate Diksha Diwas and celebratio

आचार्य महाश्रमण से दीक्षा दिवस व उत्सव सेलम में मनाने का आग्रह

सेलम. स्थानीय तेरापंथी समाज ने आचार्य महाश्रमण से चेन्नई चातुर्मास के पश्चात जन्मोत्सव, पट्टोत्सव और दीक्षा दिवस सेलम में मनाने का आग्रह किया है। सेलम से जैन तेरापंथी समाज का बयालीस सदस्यों का दल आन्ध्र प्रदेश के गुडूर के समीप लिटिल एंजेल स्कूल पहुंचा। दल के सदस्यों ने यहां प्रवास कर रहे आचार्य महाश्रमण के दर्शन किए। सभा अध्यक्ष विजयसिंह डुंगरवाल तथा तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार सेठिया की अगुवाई में गए संघ ने आचार्य से चेन्नई चातुर्मास के पश्चात जन्मोत्सव, पट्टोत्सव और दीक्षा दिवस तीनों कार्यक्रम सेलम में मनाने का अनुरोध किया। आचार्य ने मार्ग की व्यवस्था समिति द्वारा रोड मैप प्राप्त होने के बाद इस विषय पर विचार के बाद घोषणा करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि साल 2019 का अक्षय तृतीया कार्यक्रम ईरोड में मनाने की घोषणा पूर्व में ही हो चुकी है। सेलम वासियों ने अपनी और से भाव भरा निवेदन पत्र आचार्य को सौंपा। महिला मंडल ने एक गीतिका के माध्यम से अनुरोध किया। संगीता फुलफगर द्वारा रूपांकित छाया चित्रों से किशोर मंडल व कन्या मंडल के बाल-बालिकाओं ने भी अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मंत्री शान्तिलाल बोहरा एवं नरेश भंडारी मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को सिखाई छात्रवृत्ति की प्रक्रिया
कोयम्बत्तूर.. श्री कोयम्बत्तूर.जैन महासंघ, कोयम्बत्तूर. व भारतीय जैन संघटना, कोयम्बत्तूर. के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजस्थानी संघ में आयोजित कार्यशाला में नेशनल पोर्टल पर अल्पसं यक छात्रवृत्ति योजनाओं में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया।
सुबह कार्यशाला का उद्घाटन महासंघ के अध्यक्ष च पालाल बाफना के साथ संघ के पदाधिकारी, भारतीय जैन संघटना कोय बत्तूर के अध्यक्ष प्रमोद सांबर, मु य प्रशिक्षक निरंजन जुवां जैन ने किया। जुवां ने बताया कि समाज के छात्र सरकार की अल्पसं यक छात्रवृत्ति योजनाओं व नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के आनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं। इस वजह से समाज की ओर से जितना आवेदन होना चाहिए उतना हो नहीं पा रहा है। कार्यशाला में समाज के कार्यकर्ताओं को इस उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया ताकि समाज के विद्यार्थियों को रचनात्मक सेवा दे सकें।

Hindi News / Chennai / आचार्य महाश्रमण से दीक्षा दिवस व उत्सव सेलम में मनाने का आग्रह

ट्रेंडिंग वीडियो