कोयम्बत्तूर.. श्री कोयम्बत्तूर.जैन महासंघ, कोयम्बत्तूर. व भारतीय जैन संघटना, कोयम्बत्तूर. के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजस्थानी संघ में आयोजित कार्यशाला में नेशनल पोर्टल पर अल्पसं यक छात्रवृत्ति योजनाओं में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया।
सुबह कार्यशाला का उद्घाटन महासंघ के अध्यक्ष च पालाल बाफना के साथ संघ के पदाधिकारी, भारतीय जैन संघटना कोय बत्तूर के अध्यक्ष प्रमोद सांबर, मु य प्रशिक्षक निरंजन जुवां जैन ने किया। जुवां ने बताया कि समाज के छात्र सरकार की अल्पसं यक छात्रवृत्ति योजनाओं व नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के आनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं। इस वजह से समाज की ओर से जितना आवेदन होना चाहिए उतना हो नहीं पा रहा है। कार्यशाला में समाज के कार्यकर्ताओं को इस उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया ताकि समाज के विद्यार्थियों को रचनात्मक सेवा दे सकें।